{"_id":"696e8375ce8645389d0358f9","slug":"under-the-rkvy-scheme-there-is-a-50-subsidy-on-agricultural-equipment-and-physical-verification-will-be-conducted-from-february-20-to-22-bhiwani-news-c-125-1-shsr1009-145620-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhiwani News: आरकेवीवाई स्कीम में कृषि यंत्रों पर 50% अनुदान, 20 से 22 फरवरी तक होगा भौतिक सत्यापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhiwani News: आरकेवीवाई स्कीम में कृषि यंत्रों पर 50% अनुदान, 20 से 22 फरवरी तक होगा भौतिक सत्यापन
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Tue, 20 Jan 2026 12:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भिवानी। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की आरकेवीवाई स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन घटक में कृषि प्रबंधन यंत्रों पर किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों के कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 20 से 22 फरवरी तक जिले के विभिन्न स्थानों पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता नसीब सिंह धनखड़ ने बताया कि 20 फरवरी को कृषि यंत्र सुपर सीडर का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके तहत सुबह 10 बजे खंड कैरू के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में, लोहारू की अनाज मंडी में सुबह साढ़े 11 बजे, बहल की अनाज मंडी में दोपहर एक बजे, सिवानी के नया बस स्टैंड पर दोपहर 2:30 बजे, बवानीखेड़ा की अनाज मंडी में सुबह 10 बजे, तोशाम की अनाज मंडी में दोपहर 2 बजे तथा भिवानी की चारा मंडी में सुबह 10 बजे सत्यापन होगा।
उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को सुबह 11 बजे कैरू के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में कृषि यंत्र बेलर का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसी तरह 22 फरवरी को विभिन्न कृषि यंत्रों का सत्यापन किया जाएगा। इस दिन सुबह 11 बजे लोहारू के उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में, बहल की अनाज मंडी में दोपहर 12:30 बजे, सिवानी के उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में दोपहर 2 बजे, सुबह 10:30 बजे भिवानी सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में होगा।
दोपहर 12 बजे तोशाम खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में तथा दोपहर 1:30 बजे भिवानी सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में क्रॉप रीपर (ट्रैक्टर चलित क्रॉप रीपर एवं स्वचालित रीपर कम बाइंडर), ट्रैक्टर माउंटेड लोडर (बिना ट्रैक्टर), पैडी स्ट्रा चोपर सहित अन्य कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सहायक कृषि अभियंता ने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर अपने संबंधित कृषि यंत्रों के साथ उपस्थित रहें, ताकि सत्यापन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके और उन्हें अनुदान का लाभ मिल सके।
Trending Videos
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियंता नसीब सिंह धनखड़ ने बताया कि 20 फरवरी को कृषि यंत्र सुपर सीडर का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके तहत सुबह 10 बजे खंड कैरू के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में, लोहारू की अनाज मंडी में सुबह साढ़े 11 बजे, बहल की अनाज मंडी में दोपहर एक बजे, सिवानी के नया बस स्टैंड पर दोपहर 2:30 बजे, बवानीखेड़ा की अनाज मंडी में सुबह 10 बजे, तोशाम की अनाज मंडी में दोपहर 2 बजे तथा भिवानी की चारा मंडी में सुबह 10 बजे सत्यापन होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को सुबह 11 बजे कैरू के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में कृषि यंत्र बेलर का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसी तरह 22 फरवरी को विभिन्न कृषि यंत्रों का सत्यापन किया जाएगा। इस दिन सुबह 11 बजे लोहारू के उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में, बहल की अनाज मंडी में दोपहर 12:30 बजे, सिवानी के उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में दोपहर 2 बजे, सुबह 10:30 बजे भिवानी सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में होगा।
दोपहर 12 बजे तोशाम खंड कृषि अधिकारी कार्यालय में तथा दोपहर 1:30 बजे भिवानी सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में क्रॉप रीपर (ट्रैक्टर चलित क्रॉप रीपर एवं स्वचालित रीपर कम बाइंडर), ट्रैक्टर माउंटेड लोडर (बिना ट्रैक्टर), पैडी स्ट्रा चोपर सहित अन्य कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। सहायक कृषि अभियंता ने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित तिथि, समय और स्थान पर अपने संबंधित कृषि यंत्रों के साथ उपस्थित रहें, ताकि सत्यापन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके और उन्हें अनुदान का लाभ मिल सके।