{"_id":"68edc982a783ab930603f25a","slug":"adgp-y-puran-kumar-suicide-mahapanchayat-48-hour-ultimatum-haryana-on-high-alert-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"ADGP Suicide: महापंचायत का 48 घंटे का अल्टीमेटम पूरा, हरियाणा भर में अलर्ट जारी; पोस्टमार्टम पर संशय बरकरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ADGP Suicide: महापंचायत का 48 घंटे का अल्टीमेटम पूरा, हरियाणा भर में अलर्ट जारी; पोस्टमार्टम पर संशय बरकरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 14 Oct 2025 09:25 AM IST
विज्ञापन
सार
एडीजीपी वाई पूरण कुमार के आत्महत्या के बाद हरियाणा में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसे में सरकार की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।

वाई पूरण कुमार का शव पीजीआई में ले जाते हुए
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के बाद बढ़ते विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया है।

वहीं रविवार को महापंचायत की तरह से दिया गया 48 घंटे का अल्टीमेटम का समय भी पूरा हो रहा है। देर रात मुख्य सचिव कार्यालय के राजनीतिक शाखा की ओर से यह निर्देश जारी किए गए, जिसमें सभी डीसी, एसपी, आईजीपी और पुलिस आयुक्तों को कानून-व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने को कहा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार के निर्देशों में कहा गया है कि हाल के दिनों में पूर्ण कुमार की मौत से जुड़े घटनाक्रमों को देखते हुए राज्य में सामाजिक तनाव की स्थिति बन सकती है। इसलिए सभी जिलों में स्थानीय संगठनों और सामुदायिक नेताओं से समन्वय बनाए रखते हुए हालात पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।
निर्देशों में अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि किसी भी ऐसी गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें जो शांति और सौहार्द को प्रभावित कर सकती है। साथ ही स्थिति की नियमित रिपोर्ट सरकार को भेजने के भी आदेश दिए गए हैं।