{"_id":"69292d4f9d6fbe9c5c04ce78","slug":"operation-track-down-4276-criminals-including-1735-notorious-criminals-arrested-so-far-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑपरेशन ट्रैक डाउन: अब तक 1735 कुख्यात समेत 4276 अपराधी गिरफ्तार…एक दिन में 79 खतरनाक क्रिमिनल दबोचे","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
ऑपरेशन ट्रैक डाउन: अब तक 1735 कुख्यात समेत 4276 अपराधी गिरफ्तार…एक दिन में 79 खतरनाक क्रिमिनल दबोचे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 28 Nov 2025 10:43 AM IST
सार
हरियाणा पुलिस के राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन ने शुरू होने के बाद से बड़ी सफलता दर्ज की है। 5 नवंबर से अब तक 1735 कुख्यात अपराधियों और 4276 अन्य आरोपियों को मिलाकर कुल 6011 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
विज्ञापन
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा पुलिस के राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन ट्रैकडाउन ने शुरू होने के बाद से बड़ी सफलता दर्ज की है। 5 नवंबर से अब तक 1735 कुख्यात अपराधियों और 4276 अन्य आरोपियों को मिलाकर कुल 6011 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह दिखाता है कि हरियाणा पुलिस पूरे मिशन मोड में अपराध को खत्म करने के लिए काम कर रही है। 27 नवंबर को ही 79 खतरनाक अपराधियों और 297 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी इस अभियान की बड़ी उपलब्धि है। इन लगातार की जा रही कार्रवाइयों से अपराधियों में डर बढ़ा है और आम जनता में सुरक्षा व भरोसे की भावना और मजबूत हुई है।
Trending Videos
फतेहाबाद में सीआईए टीम की बड़ी कार्रवाई
फतेहाबाद पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए आदतन अपराधी रोहित उर्फ रोनी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। गश्त कर रही टीम ने सूचनाबद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास से 32 बोर पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किए गए। रोहित पर 12 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, आईपीसी की विभिन्न धाराएं, जुआ एक्ट और प्रिजन एक्ट शामिल हैं। यह गिरफ्तारी जिले में अपराधियों पर पुलिस की मजबूत पकड़ का प्रमाण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसटीएफ की सक्रियता से 5000 रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार
एसटीएफ गुरुग्राम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए 5000 रुपये के इनामी अपराधी मुकेश कुमार को रोहतक से गिरफ्तार किया। वह 2002 में दर्ज गंभीर आपराधिक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था।अपराधी पर इनामी उद्घोषणा के बाद एसटीएफ ने गुप्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर थाना शाहबाद पुलिस के हवाले किया। यह गिरफ्तारी एसटीएफ की तत्परता और संगठित अपराध पर सख़्त प्रहार का उदाहरण है।
कुरुक्षेत्र में चैन स्नैचिंग के वांछित आरोपी पर शिकंजा
कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने महिला से सोने की चेन छीनने के मामले में फरार आरोपी रवि उर्फ जोजो को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। जुलाई 2025 में हुई इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। आरोपी के खिलाफ करीब 24 मामलों का आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है, जिनमें चोरी, छीनाझपटी, लूट, बलात्कार और अवैध हथियारों जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर कारागार भेज दिया।
गुरुग्राम में एक दिन में छह आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 6 आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया। इनसे 5 पिस्तौल/कट्टे और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में सलीम, सोनू उर्फ ब्लैंडर, सुजीत, राहुल उर्फ अभय जोशी, साहिल और अहसान राणा शामिल हैं। इनमें से कई आरोपी हत्या, लूट, चोरी और शस्त्र अधिनियम के मामलों में पहले भी वांछित रहे हैं। यह कार्रवाई गुरुग्राम पुलिस की सतर्कता और तेजी का प्रमाण है।
सिरसा: हत्या और लूट के दो इनामी बदमाश दबोचे गए
अभियान के दौरान हत्या और अवैध हथियारों के बल पर लूट की वारदातों में वांछित 5000-5000 रुपये के दो इनामी बदमाश जोगिंद्र सिंह उर्फ गिंदी और हरमिंद्र सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ कई जिलों में दर्ज गंभीर मामलों में वांछित थे। पुलिस की समयबद्ध कार्रवाई ने इन दोनों के खतरनाक आपराधिक नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है।
कैथल में अवैध हथियारों पर बड़ी कार्रवाई
कैथल पुलिस ने एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ द्वारा की गई कार्रवाई में विजय उर्फ भूत को देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, दंगा-फसाद, एक्साइज एक्ट और अवैध हथियारों सहित 9 मामले पहले ही दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों पर पुलिस की सख़्त निगरानी और कार्रवाई का स्पष्ट संदेश गया है।
रेवाड़ी में हत्या के आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी
रेवाड़ी पुलिस ने फायरिंग कर हत्या के मामले में आरोपी अशोक उर्फ बड्डू को वारदात के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त देसी पिस्तौल और तीन जिंदा राउंड बरामद हुए। उसके खिलाफ हत्या, एनडीपीएस , आर्म्स एक्ट और दंगा–फसाद सहित 12 मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।