{"_id":"69287d2ebd88c5921e07095c","slug":"24-gangsters-killed-2536-arrested-in-punjab-in-three-and-half-years-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"24 गैंगस्टर ढेर, 2536 गिरफ्तार: अपराधियों से 2086 हथियार, 564 वाहन बरामद, जानिए पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
24 गैंगस्टर ढेर, 2536 गिरफ्तार: अपराधियों से 2086 हथियार, 564 वाहन बरामद, जानिए पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 28 Nov 2025 07:04 AM IST
सार
पंजाब देश का सीमावर्ती राज्य है। ऐसे में पंजाब के बॉर्डर एरिया में गैंगस्टर व आतंकी गतिविधि ज्यादा रहती है। पंजाब पुलिस के लिए हर समय चुनौती बनी रहती है। ऐसे में पंजाब पुलिस ने बीते साढ़े तीन साल में 24 गैंगस्टर ढेर किया है और 2536 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
विज्ञापन
पंजाब पुलिस की गिरफ्त में अरोपी।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
साल 2022 से लेकर अब तक पंजाब सरकार ने 962 आतंकी/अपराधी मॉड्यूल्स का पर्दाफाश किया है। 24 गैंगस्टरों व अपराधियों का एनकाउंटर और 2536 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पंजाब पुलिस का दावा है कि गैंगस्टर व आतंकवाद के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई और तेज की जाएगी।
Trending Videos
पंजाब पुलिस के महानिदेशक पंजाब गौरव यादव ने बताया कि राज्य से गैंगस्टर कल्चर को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) प्रमोद बान की अगुवाई में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ ) का गठन किया था। पुलिस टीमों ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2086 हथियार, 564 वाहन, 79 किलो हेरोइन और 4.69 करोड़ रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवधि के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच कम से कम 324 बार मुठभेड़ हुई। इन कार्रवाई में पुलिस ने 24 गैंगस्टरों/अपराधियों को ढेर किया और 515 को गिरफ्तार किया जिनमें से 319 आरोपी घायल भी हुए। इन अभियानों के दौरान पंजाब पुलिस के तीन बहादुर जवान शहीद हुए जबकि 41 पुलिसकर्मी घायल हुए।
एजीटीएफ के गठन के बाद से यह यूनिट राज्य और देश के अन्य हिस्सों में गैंगस्टर तत्त्वों के खिलाफ लगातार ठोस और समन्वित कार्रवाई कर रही है। साथ ही, यह टास्क फोर्स विभिन्न फील्ड यूनिटों के साथ रियल-टाइम इंटेलिजेंस साझा कर अपराधियों के खिलाफ संयुक्त अभियानों को मजबूत बना रही है।