{"_id":"69293142cc9100f9af07a4a5","slug":"youth-murder-in-amritsar-crime-news-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: अमृतसर में युवक की हत्या, तेजधार हथियारों से काट डाला... खून से लथपथ तड़पता रहा, हमलावर फरार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: अमृतसर में युवक की हत्या, तेजधार हथियारों से काट डाला... खून से लथपथ तड़पता रहा, हमलावर फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 28 Nov 2025 10:51 AM IST
सार
Punjab Crime: पंजाब के अमृतसर में हमलावरों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। अमृतसर के सुल्तान विंड के कोट मीत सिंह इलाके की है। घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।
विज्ञापन
Crime News Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर के सुल्तान विंड के कोट मीत सिंह इलाके में वीरवार देर रात तीन युवकों ने एक युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। मृतक की पहचान अजयपाल सिंह निवासी कोट मीत सिंह के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब साढ़े 10 बजे अजयपाल किसी काम से बाहर निकला था, तभी तीन युवक वहां पहुंचे और अचानक उस पर हमला कर दिया।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने अजयपाल पर कई वार किए और कुछ ही सैकेंडों में मौके से फरार हो गए। घायल अजयपाल लहूलुहान हालत वहीं तड़पता रहा। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना सुल्तान विंड की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने घटनास्थल से खून के नमूने और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश या व्यक्तिगत विवाद का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
अजयपाल के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और फरार हमलावरों की तलाश में कई टीमें तैनात की गई हैं। इलाके में वारदात के बाद दहशत का माहौल है।