सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Jalandhar News ›   Two police officers threaten victim mother in Jalandhar girl child murder case

जालंधर में बच्ची हत्या मामला: कौन हैं दो अधिकारी जिन्होंने पीड़िता की मां को धमकाया?, परिवार बोला- हमें खतरा

संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 28 Nov 2025 01:21 PM IST
सार

पंजाब के जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़ित बच्ची की मां को दो पुलिस अधिकारियों ने धमकी दी है। इतना ही नहीं पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि दोनों अधिकारी उनकी बेटी का मजाक उड़ा रहे थे और भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल कर रहे थे।

विज्ञापन
Two police officers threaten victim mother in Jalandhar girl child murder case
पुलिस हिरासत में आरोपी। - फोटो : अमर उजाला (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जालंधर के पारस एस्टेट में 13 साल की बच्ची के कत्ल केस में उस समय नया मोड़ आ गया, जब बच्ची की मां ने एसीपी गगनदीप सिंह व थाना रामामंडी के एसएचओ मनजिंदर सिंह पर धमकाने के आरोप लगाए। शिकायत में बच्ची की मां ने कहा कि डीएसपी गगनदीप सिंह (एसीपी) और एसएचओ मनजिंदर सिंह, जोकि खुद को थाना रामामंडी का एसएचओ बताता था, उसने भी पीड़ित परिवार को डराया-धमकाया कि एएसआई मंगत राम और पुलिस पार्टी के विरुद्ध कोई कार्रवाई करवाने की कोशिश की गई तो आपके परिवार के सरकारी मुलाजिम को खतरा पैदा कर देंगे।

Trending Videos


पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि दोनों अधिकारी उनकी बेटी का मजाक उड़ा रहे थे और भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल कर रहे थे। उक्त पुलिस वालों से आज भी खतरा है। पीड़ित मां ने सीपी धनप्रीत कौर को एसीपी और एसएचओ के खिलाफ शिकायत दी है। इतना ही नहीं, पीड़िता ने शिकायत की कॉपी राज्यपाल, डीजीपी, मुख्यमंत्री और महिला आयोग को भी भेजी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सीपी धनप्रीत कौर ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच एडीसीपी सिटी-2 हरिंदर सिंह गिल को सौंप दी गई है। शिकायत में मां ने कहा कि मामला दर्ज होने से पहले और बाद में परिवार को अलग-अलग तरीके से डराया। मां ने कहा कि मुझे और मेरी फैमिली को धमकाया जा रहा है। उम्मीद कम है कि मुझे इंसाफ मिल सकेगा। इस बात का पूरा शक है कि उक्त पुलिस अफसर के रहते केस को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। मां ने कहा कि एएसआई मंगत राम, उसकी पुलिस पार्टी, एसीपी (डीएसपी) गगनदीप सिंह और एसएचओ मनजिंदर सिंह के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई की जाए। उक्त पुलिस वालों को नौकरी से डिसमिस कर अलग केस दर्ज करके परिवार की रक्षा की जाए।

धमकी नहीं दी, कानूनी प्रक्रिया समझाई थी
आरोपों के बारे में एसीपी गगनदीप सिंह ने कहा कि बच्ची के परिवार के साथ हमारी पूरी हमदर्दी है। हमने कोई धमकी नहीं दी। सिर्फ परिवार को कानूनी प्रकिया समझाई थी। आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाएगी। एसएचओ मनजिंदर सिंह ने कहा कि कोई धमकी नहीं दी। पुलिस आरोपी को सख्त सजा दिलवाने के लिए गहराई से जांच कर रही है। मैंने तो केवल एफआईआर दर्ज करने की प्रकिया ही बताई थी।

सवाल पूछने पर हंस रहे थे पुलिस मुलाजिम
वहीं घटना के दूसरे दिन का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें पुलिस कर्मी और गली की महिलाओं के बीच बहस हो रही है। महिलाओं ने जब पूछा कि आपको घर के अंदर बच्ची कैसे नजर नहीं आई। लोगों ने कैसे उस बच्ची को ढूंढ लिया। पुलिस वाले क्या कर रहे थे, तो इन सवालों पर पुलिस वाले मुस्कुराते नजर आए।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed