सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Elections approved in 13 civic bodies, draw for reservation of mayor-chairman posts today

Chandigarh-Haryana News: 13 निकायों में चुनाव को मंजूरी, मेयर-अध्यक्ष पदों के आरक्षण के लिए ड्राॅ आज

विज्ञापन
विज्ञापन
- प्रदेश के 7 निकायों में चुनाव और 6 निकायों में होगा उप चुनाव
Trending Videos

- सरकार की मंजूरी के बाद तैयारियां शुरू, जल्द वार्डवार वोटर लिस्ट तैयार करने का होगा काम
अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा में 7 निकायों में चुनाव और 6 निकायों में उप चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने सभी 13 निकायों में चुनाव के लिए मंजूरी दे दी है। अब जल्द ही राज्य चुनाव आयोग मतदाता सूची बनाने की तैयारियों में जुटेगा। नई मतदाता सूची वार्डवार तैयार होगी। चुनाव से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है। वीरवार को 7 निकायों के मेयर व अध्यक्ष पदों के आरक्षण को लेकर पंचकूला स्थित शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय के मुख्यालय में ड्राॅ होगा।
अंबाला, पंचकूला व सोनीपत नगर निगमों में चुनाव होने हैं। यहां वार्डबंदी का काम पहले ही पूरा हो चुका है। वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। नगर परिषद रेवाड़ी में भी चुनाव होने हैं। रेवाड़ी जिले की धारूहेड़ा, रोहतक की सांपला और हिसार की उकलाना नगर पालिका में भी चुनाव प्रस्तावित हैं। संबंधित नगर परिषद और नगर पालिकाओं में भी वार्डबंदी और वार्ड आरक्षण का कार्य पहले ही पूरा कर लिया है। अब राज्य चुनाव आयोग की तरफ से मतदाता सूची पर काम किया जाएगा। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के सचिव गाैरव कुमार के अनुसार ईवीएम (इलेक्टि्रक वोटिंग मशीन) से चुनाव कराया जाएगा। तकनीकी ताैर से चुनाव के दाैरान कोई दिक्कत न आए इसके लिए प्रशिक्षण की शुरुआत भी कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन



छह नगर पालिका-परिषदों में पार्षद पदों के लिए होंगे उपचुनाव
प्रदेश की 6 नगर पालिका और नगर परिषदों में रिक्त पार्षद पदों के लिए उप चुनाव होंगे। फतेहाबाद जिले की टोहाना नगर पालिका के वार्ड-17 में रिक्त पार्षद पद के लिए उप चुनाव होगा। झज्जर नगर परिषद के वार्ड-13 व कैथल के राजाैंद के वार्ड-11 में रिक्त पद के लिए उप चुनाव होगा। महेंद्रगढ़ के कनीना नगर पालिका के वार्ड-14 के लिए उप चुनाव होगा। इसी तरह से करनाल के तिरावड़ी में वार्ड-8 और यमुनानगर के साढ़ाैरा स्थित वार्ड-9 के लिए भी उप चुनाव होना है।


आरक्षण के लिए एक साथ ड्राॅ न कराने पर उठाए सवाल
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट व निकाय कानूनों के जानकार हेमंत कुमार ने सोनीपत, अंबाला, पंचकूला के मेयर पदों के आरक्षण के लिए 22 जनवरी को होने वाले ड्राॅ पर सवाल उठाए हैं। एडवोकेट हेमंत कुमार ने कहा कि दिसंबर 2024 में प्रदेश के 11 नगर निगमों के मेयर पदों के आरक्षण के लिए एक साथ ड्राॅ क्यों नहीं कराया गया। 8 नगर निगमों फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार करनाल, मानेसर, पानीपत, रोहतक, यमुनानगर में बीते वर्ष फरवरी-मार्च में चुनाव हुए थे। उनका कहना है कि एक साथ आरक्षण के लिए ड्राॅ होने से आरक्षण का रोस्टर ज्यादा सही होता।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed