सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   former CM Bhupinder Hooda lashed out at Nayab Saini government

सैनी सरकार पर भड़के भूपेंद्र हुड्डा: पूर्व सीएम बोले-वोट चोरी की सरकार चला रही भाजपा, जनता पर बढ़ रहा बोझ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 24 Jan 2026 03:35 PM IST
विज्ञापन
सार

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा की कमजोरी के चलते हरियाणा का हक कमजोर हुआ है। नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में जमीन का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है, जिस पर सरकार की चुप्पी उसकी नाकामी दिखाती है।

former CM Bhupinder Hooda lashed out at Nayab Saini government
भूपेंद्र हुड्डा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में वोट चोरी की सरकार चल रही है और इसके आरोप अब लगातार साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार न तो चुनावी वादे पूरे कर रही है और न ही बजट घोषणाओं को जमीन पर उतार पा रही है। उल्टा जनता पर लगातार आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।

Trending Videos


चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में हुड्डा ने कहा कि फैमिली आईडी आम लोगों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है और लाखों गरीबों के राशन कार्ड खत्म कर दिए गए। विधानसभा चुनाव के समय बनाए गए राशन कार्ड बाद में काट देना भाजपा का वोट चोरी का तरीका है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा उठाए गए फर्जी वोटरों के मुद्दे का समर्थन करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग भी इन सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


चंडीगढ़ पर अधिकार के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि भाजपा की कमजोरी के चलते हरियाणा का हक कमजोर हुआ है। नई विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में जमीन का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है, जिस पर सरकार की चुप्पी उसकी नाकामी दिखाती है। एसवाईएल मुद्दे पर भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद सरकार केंद्र से बात तक नहीं कर पाई।

हुड्डा ने कहा कि जमीन आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। ईडीसी चार्ज बढ़ाकर सरकार ने लोगों के जख्मों पर नमक छिड़क दिया है। पिछले 11 वर्षों में एक भी नया सेक्टर विकसित नहीं हुआ। उद्योग पलायन कर रहे हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है और बिजली महंगी होने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार की नीतियों से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed