सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   Now Sarpanchs will get information about village tenders through SMS on their mobile phones.

Chandigarh-Haryana News: अब गांवों के टेंडरों की जानकारी सरपंचों को मोबाइल पर एसएमएस से मिलेगी

विज्ञापन
विज्ञापन
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिया पारदर्शी व्यवस्था लागू करने का आदेश
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ग्रामीण विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एचईडब्ल्यू पोर्टल पर जैसे ही कोई टेंडर जारी हो उसकी सूचना संबंधित सरपंचों को तुरंत एसएमएस के माध्यम से भेजी जाए। उन्होंने कहा कि इससे गांवों के प्रतिनिधियों को कार्यों की समयबद्ध, सटीक और वास्तविक जानकारी मिलेगी तथा निगरानी प्रणाली और मजबूत होगी।

मुख्यमंत्री वीरवार देर शाम सिविल सचिवालय में विकास एवं पंचायत विभाग की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब सरपंचों और ग्रामीणों को टेंडरों की जानकारी समय पर मिलेगी तो न केवल कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी बल्कि भ्रष्टाचार और देरी की संभावना भी खत्म होगी। बैठक में जानकारी दी गई कि 1000 से अधिक आबादी वाले गांवों में कच्ची फिरनियों को पक्का बनाने का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 639 फिरनियां पक्की हो चुकी हैं और 303 पर काम प्रगति पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन


महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए राज्य में 480 महिला चौपालों का निर्माण पूरा हो चुका है और 274 चौपालों पर कार्य जारी है। इसी तरह से पहले चरण में 994 ई-पुस्तकालयों का नवीनीकरण कर फर्नीचर लगाया जा चुका है तथा जल्द ही पुस्तकें और कंप्यूटर उपलब्ध करवाए जाएंगे। ग्रामीण खेल सुविधाओं को बढ़ावा देते हुए 415 इनडोर जिम स्थापित किए जा चुके हैं। अनुसूचित जातियों के लिए जिला स्तर पर सामुदायिक हॉलों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है। 366 में से 202 सामुदायिक हॉलों का निर्माण पूरा हो चुका हैं और 140 निर्माणाधीन हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed