{"_id":"69394702cdc0c059ee04e78c","slug":"one-time-settlement-scheme-for-farmers-to-be-launched-under-pacs-haryana-cm-nayab-saini-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: पैक्स के तहत किसानों के लिए एकमुश्त निपटान योजना होगी शुरू, सीएम नायब सैनी का एलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: पैक्स के तहत किसानों के लिए एकमुश्त निपटान योजना होगी शुरू, सीएम नायब सैनी का एलान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 10 Dec 2025 03:43 PM IST
सार
सीएम ने कहा कि प्रदेश के तीन जिलों में अधिक नुकसान हुआ है। चरखी दादरी के लिए आज 23 करोड़ 55 लाख की राशि जारी की गई है। हिसार के किसानों को 17 करोड़ और भिवानी के किसानों के खाते में 12 करोड़ 15 लाख की राशि जारी हुई है।
विज्ञापन
बैठक की अध्यक्षता करते सीएम नायब सैनी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा में पैक्स के तहत किसानों के लिए एकमुश्त निपटान योजना शुरू होगी। सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ में इसकी घोषणा की। सीएम ने कहा कि प्रदेशभर में मेट्रो विकास के लिए 1 हजार 700 करोड़ की राशि जारी की गई है।
Trending Videos
सीएम ने बताया कि बाजरा खरीद में 6.23 लाख मीट्रिक टन बाजरा खरीद की गई और 1.57 लाख किसानों को 358 करोड़ की राशि जारी की गई। सीएम ने 54 हजार 821 किसानों को 116 करोड़ का मुआवजा भी जारी किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम ने कहा कि प्रदेश के तीन जिलों में अधिक नुकसान हुआ है। चरखी दादरी के लिए आज 23 करोड़ 55 लाख की राशि जारी की गई है। हिसार के किसानों को 17 करोड़ और भिवानी के किसानों के खाते में 12 करोड़ 15 लाख की राशि जारी हुई है। सीएम ने कहा कि किसान की फसल का मुआवजा देने में अगर पटवारी कोताही बरतते हैं तो आगे भी कार्रवाई होगी।