ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन: एक ही दिन में 797 ठिकानों पर दबिश, 44 कुख्यात समेत 197 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस की मुस्तैदी ने केवल एक दिन के भीतर 197 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने 44 हिंसक अपराधियों और अवैध हथियार रखने के जुर्म में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
विस्तार
हरियाणा पुलिस ने अपराध मुक्त राज्य की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 11 दिसंबर को राज्य स्तरीय ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन चलाया।
इस व्यापक अभियान के तहत प्रदेश भर में चिन्हित 797 हॉटस्पॉट (अपराध संभावित क्षेत्रों) पर एक साथ छापेमारी की परिणामस्वरूप राज्य भर में अलग-अलग आपराधिक गतिविधियों के तहत कुल 94 नए मामले दर्ज किए गए।
इनमें आर्म्स एक्ट के 9 मामले भी शामिल रहे। पुलिस की मुस्तैदी ने केवल एक दिन के भीतर 197 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने 44 हिंसक अपराधियों और अवैध हथियार रखने के जुर्म में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, अपराधियों के विदेश भागने की आशंकाओं को समाप्त करने के लिए पुलिस ने 7 हिंसक अपराधियों के पासपोर्ट रद्द करने के प्रस्ताव भेजे हैं और एक अपराधी के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर भी जारी किया है। राज्यों के बीच अपराध नियंत्रण में सहयोग बढ़ाते हुए हरियाणा पुलिस ने पड़ोसी राज्यों के साथ 27 महत्वपूर्ण खुफिया इनपुट भी साझा किए।
विभिन्न जिलों की विशिष्ट उपलब्धियां और प्रहार
इस ऑपरेशन में हरियाणा के अलग-अलग जिलों ने अपराध नियंत्रण में मुख्य भूमिका निभाई। गुरुग्राम पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 58 स्थानों पर कॉम्बिंग करते हुए 20 मामले दर्ज करते हुए 7 कुख्यात, अवैध हथियार रखने के 2 समेत 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
वहीं सोनीपत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 56 स्थानों पर छापे मारे, 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में यानी 450 लीटर नकली वीटा घी और साढ़े 12 हजार रुपये से अधिक नकद बरामद किया। वहीं, अम्बाला पुलिस ने 49 स्थानों पर छापेमारी करते हुए 4 हिंसक अपराधियों समेत 8 आरोपी गिरफ्तार किए और 2 गाड़ी और एक दोपहिया वाहन ज़ब्त की। कैथल पुलिस ने 21 गिरफ्तारियां कीं, जिनमें 10 कुख्यात अपराधी शामिल रहे, जो कल कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी में सर्वाधिक रही।
नशे और अवैध शराब की प्रदेश भर में बरामदगी
साइबर अपराध और नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई आधुनिक अपराधों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने साइबर ठगों के नेटवर्क पर भी चोट की। नूंह पुलिस ने साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को जब्त करते हुए 3 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड बरामद किए। इसके साथ ही नशा तस्करों के खिलाफ अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी और वाहन जब्त किए। नशे के खिलाफ कल की गई कार्रवाई में कल पुलिस ने 6.8 ग्राम गांजा, 66.15 ग्राम हेरोइन, 11 ग्राम स्मैक, 2 किलो चुरा पोस्त और 200 ग्राम अफीम बरामद की। इसके अलावा प्रदेश पुलिस ने 200 टेबलेट, 150 कैप्सूल, 60 बियर, 96 अंग्रेजी शराब बोतल, 733 बोतल देसी शराब, 95 लीटर अवैध शराब, 76 लीटर लाहन और 90 हज़ार रुपये से अधिक नकद की बरामदगी की है।
616 ज़रूरतमंद तक पहुंची प्रदेश पुलिस
हरियाणा पुलिस ने 'सेवा, सुरक्षा और सहयोग के अपने आदर्श वाक्य को चरितार्थ करते हुए पुलिस कर्मियों ने इस अभियान के दौरान प्रदेश भर में 616 जरूरतमंद और विपत्तिग्रस्त व्यक्तियों की सहायता की। इसमें गुरुग्राम जिले (222), सिरसा (75), अम्बाला (75), फरीदाबाद (54) और पंचकूला (50) जिले ने मुख्य भूमिका निभाई। और इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने राज्य भर में 13 गन हाउसों का निरीक्षण किया और नियमों का उल्लंघन करने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए, ताकि हथियारों का दुरुपयोग रोका जा सके।
पंचकूला में तस्कर गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 दिसंबर की रात डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ से एक कार में अवैध शराब लोड होकर यूपी (सहारनपुर) जाने वाली है। टीम ने गांव टाबर के पास जाल बिछाया। जैसे ही तस्करों की गाड़ी नाके पर पहुंची, पुलिस को देख उन्होंने कार की लाइटें बंद कर दीं और गाड़ी छोड़कर घने अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों में गायब हो गए।
पुलिस ने उस रात गाड़ी से 65 पेटी अवैध शराब बरामद की लेकिन डिटेक्टिव स्टाफ ने हार नहीं मानी। सुराग दर सुराग जोड़ते हुए 10 दिसंबर को पुलिस ने दोनों आरोपी रविंद्र (यमुनानगर) और सागर (कुरुक्षेत्र) को दबोच लिया। अब रिमांड के दौरान पुलिस यह उगलवाएगी कि चंडीगढ़ से यूपी तक इनका नेटवर्क किन-किन रास्तों से गुजरता है।