सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Chandigarh-Haryana News ›   out of the box

Chandigarh-Haryana News: आउट ऑफ बाॅक्स

विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ौली को अभयदान
Trending Videos


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को क्या अभयदान मिल गया है? दीपावली से पहले तक साइलेंट मोड में चल रहे मोहन लाल बड़ौली फिर से सक्रिय हो गए हैं। संगठन के कार्यक्रमों व बैठकों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। दीपावली तक हर कोई कह रहा था कि हाईकमान से पत्र कभी भी जारी हो सकता है। उनके विरोधी भी सक्रिय हो गए थे। मगर लगता है उनका पत्र फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है और पद से हटाए जाने की चर्चाओं पर फिलहाल विराम लग गया है। अब देखना होगा कि यह पत्र बस्ते से कब निकलता है।
-----------
हुड्डा-राव गठजोड़ की चर्चा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद से राव नरेंद्र काफी सक्रिय हैं। मगर इसी सक्रियता ने उनके लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। दरअसल फिर से चर्चा शुरू हो गई कि अध्यक्ष और हुड्डा खेमा एक है। यह आरोप पूर्व अध्यक्ष पर भी लगता था। राव नरेंद्र कई बार पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सरकारी आवास पर देखे गए। बस यहीं से पार्टी में कानाफूसी शुरू कि क्या फिर वही पुराना गठजोड़। नेता एक-दूसरे से पूछ रहे हैं कि आगे कुछ होगा या नहीं। राव नरेंद्र की छवि स्वतंत्र अध्यक्ष की बनेगी या हुड्डा के खास वाली।
विज्ञापन
विज्ञापन

-----------
मंत्री जी बैकफुट पर
महिला विश्व कप में चमक बिखेरने वाली शैफाली वर्मा के घर आने पर जश्न के बीच मंत्री कृष्ण बेदी भी उन्हें बधाई देने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए छोटी प्रेसवार्ता भी कर दी। लेकिन मंत्री जी एक सवाल के बाउंसर से बैकफुट पर आ गए। दरअसल एक व्यक्ति ने पूछ लिया जिले के स्टेडियमों की हालत बदहाल है ऐसे में खिलाड़ी कैसे निकलेंगे? मंत्री जी ने तुरंत गेंद डीसी के पाले में डाल दी कि डीसी साहब बैठे हैं। खराब स्टेडियमों की सूची दे दो शाम तक रिपोर्ट आ जाएगी। लेकिन सवाल करने वाला पीछे हटने को तैयार ही नहीं हुआ। माहौल असहज होता देख मंत्री जी बोले अभी खुशी का मौका है ऐसे सवाल बाद में कर लेना। बस, यही जवाब वीडियो सहित वायरल हो गया।
-----------
थाने में ही धरने पर बैठे ओपी सिंह

नए डीजीपी ओपी सिंह इन दिनों मजेदार किस्से सुनाकर महफिल लूट रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने ऐसा वाकया सुनाया कि लोग दंग भी हुए और मुस्कुराए भी। 2001 में ओपी सिंह जींद के एसपी थे। सुबह-सुबह कुछ लोग उनके घर पहुंचे और बोले कि साहब, हमारी बस लूट ली गई! यह सुनते ही एसपी साहब चौंक गए कि उनके इलाके में बस लूट? वह सीधे थाने पहुंच गए। थानेदार ने भी सोचा कि दो-चार फटकार पड़ेंगी और साहब निकल लेंगे। मगर ओपी सिंह वहीं कुर्सी पर बैठकर बोले कि जब तक लुटेरे नहीं पकड़ोगे मैं यहीं धरने पर बैठा रहूंगा। इतना सुनते ही एसएचओ के हाथ-पांव फूल गए। पूरी टीम भागी-दौड़ी और देर रात मेरठ से लुटेरों को पकड़ रिकवरी कर लाई।
------------

गुजरात में भी हल चलाने लगे आचार्य
हरियाणा में किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक करने वाले आचार्य देवव्रत गुजरात में भी अपने मिशन में लगे हुए हैं। बीते दिनों आचार्य देवव्रत गुजरात के तापी जिले के माणेकपुर गांव में प्राकृतिक खेती करने वाले किसान रतिलाल भाई रेवजीभाई वसावा के खेत में पहुंचे। किसान के साथ आत्मीयता से मिले। उसके खेत में हल चलाया और बैलगाड़ी भी हांकी।
इनपुट : आशीष वर्मा, कुलदीप शुक्ला और अरुण शर्मा
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed