{"_id":"68daee747b184ac81f0095c5","slug":"over-800-dengue-cases-in-the-state-rewari-becomes-a-hotspot-chandigarh-haryana-news-c-16-pkl1010-832524-2025-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: राज्य में डेंगू के 800 से ज्यादा मामले, रेवाड़ी बना हॉटस्पॉट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: राज्य में डेंगू के 800 से ज्यादा मामले, रेवाड़ी बना हॉटस्पॉट
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। हरियाणा में अब तक 800 से ऊपर डेंगू के केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा केस रेवाड़ी में 200, करनाल में 61, रोहतक में 59, सोनीपत में 55, गुरुग्राम में 53 और पंचकूला में 37 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि विभाग ने पहले से ही फोगिंग और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों पर फोकस कर दिया था। सभी टीमें फील्ड में जाकर डेंगू संभावित इलाकों में लार्वा नष्ट कर रही हैं। इसके साथ ही घर-घर जाकर भी जांच की जा रही है। अब तक दो करोड़ से ज्यादा घरों की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस समय तापमान भी डेंगू के लार्वा के लिए अनुकूल है। ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के 60 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हरियाणा में मार्च 2027 तक सभी वेक्टर जनित बीमारियों की सूचना देना अनिवार्य किया गया है। वहीं, निजी अस्पतालों को 24 घंटे के भीतर मामलों की सूचना देना अनिवार्य है। ब्यूरो
Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि विभाग ने पहले से ही फोगिंग और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों पर फोकस कर दिया था। सभी टीमें फील्ड में जाकर डेंगू संभावित इलाकों में लार्वा नष्ट कर रही हैं। इसके साथ ही घर-घर जाकर भी जांच की जा रही है। अब तक दो करोड़ से ज्यादा घरों की जांच की जा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस समय तापमान भी डेंगू के लार्वा के लिए अनुकूल है। ऐसे में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के 60 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हरियाणा में मार्च 2027 तक सभी वेक्टर जनित बीमारियों की सूचना देना अनिवार्य किया गया है। वहीं, निजी अस्पतालों को 24 घंटे के भीतर मामलों की सूचना देना अनिवार्य है। ब्यूरो