{"_id":"67b841b948f813e0e90317ba","slug":"security-lapse-in-cm-nayab-saini-and-central-minister-manohar-lal-convoy-was-stuck-on-road-in-chandigarh-2025-02-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम नायब सैनी की सुरक्षा में चूक: 15 मिनट तक सड़क पर रुका रहा काफिला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी थे साथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम नायब सैनी की सुरक्षा में चूक: 15 मिनट तक सड़क पर रुका रहा काफिला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी थे साथ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 21 Feb 2025 02:40 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में चूक हुई है। घटना चंडीगढ़ की है। यहां रात को उनका काफिला 15 मिनट सड़क पर रुका रहा। सीएम सैनी के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी थे।

नायब सैनी
- फोटो : X @NayabSainiBJP
विस्तार
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। बुधवार रात को पंजाब भवन के सामने वाला गेट बंद था, जिससे दोनों का काफिला करीब 15 मिनट तक सड़क पर ही खड़ा रहा। इस पर सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब भवन के पास काफिला रुका था। उन्होंने कहा यह रास्ता बंद नहीं होना चाहिए। कोई भी रात में आ जा सकता है। यहां पर गारद होनी चाहिए थी।
विज्ञापन

Trending Videos
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बुधवार रात को पिंजौर से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। लौटते वक्त दोनों का काफिला जब हरियाणा निवास के लिए निकला तो पंजाब भवन का गेट बंद था। इस पर सीएम की सिक्योरिटी में चल रही गाड़ियों में जब हूटर बजाया तो कुछ देर बाद गार्ड आया तो उसने गेट खोला। बताया जा रहा है कि गार्ड के पास वीआईपी मूवमेंट की कोई सूचना नहीं थी। इसलिए गेट बंद रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन