{"_id":"696f9eaf9b9004bbd303381e","slug":"today-cm-saini-will-interact-with-stakeholders-in-manesar-and-panipat-chandigarh-haryana-news-c-16-1-pkl1089-928782-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh-Haryana News: आज सीएम सैनी मानेसर और पानीपत में हितधारकों से करेंगे संवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh-Haryana News: आज सीएम सैनी मानेसर और पानीपत में हितधारकों से करेंगे संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को मानेसर और पानीपत में आयोजित बजट पूर्व परामर्श कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी राज्य बजट को अधिक समावेशी, विकासोन्मुख और जन अकांक्षाओं के अनुरूप तैयार करना है। राज्य सरकार ने बजट निर्माण की प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह महत्वपूर्ण पहल की है।
बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापार जगत के प्रमुख और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस दौरान औद्योगिक विकास, निवेश प्रोत्साहन, रोजगार सृजन, आधारभूत ढांचे के विस्तार, कौशल विकास, नवाचार और राज्य की आर्थिक प्रगति जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि बजट-पूर्व परामर्श कार्यक्रमों के माध्यम से प्राप्त सुझावों को नीति निर्माण में शामिल किया जाए, ताकि आगामी बजट प्रदेश के समग्र विकास और हर वर्ग को समान अवसर उपलब्ध कराने में सहायक हो।
Trending Videos
बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापार जगत के प्रमुख और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस दौरान औद्योगिक विकास, निवेश प्रोत्साहन, रोजगार सृजन, आधारभूत ढांचे के विस्तार, कौशल विकास, नवाचार और राज्य की आर्थिक प्रगति जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि बजट-पूर्व परामर्श कार्यक्रमों के माध्यम से प्राप्त सुझावों को नीति निर्माण में शामिल किया जाए, ताकि आगामी बजट प्रदेश के समग्र विकास और हर वर्ग को समान अवसर उपलब्ध कराने में सहायक हो।