{"_id":"690cd76064dd6db549016c53","slug":"women-commission-haryana-to-appoint-shaifali-verma-as-brand-ambassador-2026-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिकेटर शैफाली वर्मा बनेगी ब्रांड एंबेसडर: रोहतक में शैफाली के घर जाएगी टीम, माता-पिता को सम्मानित करेगा आयोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्रिकेटर शैफाली वर्मा बनेगी ब्रांड एंबेसडर: रोहतक में शैफाली के घर जाएगी टीम, माता-पिता को सम्मानित करेगा आयोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Thu, 06 Nov 2025 10:44 PM IST
सार
भारतीय महिला टीम की धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहतक की शैफाली वर्मा को नई और बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है। शैफाली महिला विश्वकप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं है।
विज्ञापन
शैफाली वर्मा परिवार के साथ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विश्वकप फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन से देश का सपना पूरा करने वालीं रोहतक की शैफाली वर्मा को हरियाणा राज्य महिला आयोग अपना ब्रांड एंबेसडर बनाएगा। महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया अपनी टीम के साथ 20 नवंबर को रोहतक स्थित शैफाली के घर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगी।
Trending Videos
शैफाली महिला विश्वकप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं है। रेनू भाटिया के मुताबिक देश को गौरवान्वित करने वाली हरियाणा की बेटी शैफाली वर्मा और उनके माता-पिता को भी आयोग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। शैफाली आयोग की ब्रांड एंबेसडर-2026 होंगी। शैफाली ने फाइनल मैच में 87 रन बनाने के साथ दो विकेट भी झटके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्लोगन...नशा नहीं खेल का नशा करें
रेनू भाटिया में बताया कि हरियाणा में मादक पदार्थों के नशे के खिलाफ आयोग ने मुहिम छेड़ रखी है। इसके तहत स्कूलों और कॉलेजों में आयोग की टीम जाकर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को जागरूक करती है। इस अभियान का श्लोगन नशा नहीं बल्कि खेल का नशा करें को शेफाली वर्मा की एंट्री से मजबूती मिलेगी।