{"_id":"697d018aa9642eb6200f22b7","slug":"485-students-appeared-for-the-mission-buniyaad-level-2-exam-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1010-150761-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: मिशन बुनियाद लेवल-2 की 485 विद्यार्थी ने दी परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: मिशन बुनियाद लेवल-2 की 485 विद्यार्थी ने दी परीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sat, 31 Jan 2026 12:37 AM IST
विज्ञापन
केंद्रों पर परीक्षा देते हुए विद्यार्थी।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2026-28 की मिशन बुनियाद प्रवेश परीक्षा लेवल-2 आयोजित की गई। यह परीक्षा विशेष रूप से सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी जिसका उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण एवं लक्ष्य आधारित शिक्षा से जोड़ना है। परीक्षा का आयोजन जिले में बनाए गए तीन परीक्षा केंद्रों पर किया गया। परीक्षा में कुल 10 प्रश्न पूछे गए जिनमें प्रत्येक प्रश्न 5 अंकों का था। इस प्रकार परीक्षा कुल 50 अंकों की रही। परीक्षा का स्तर विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक समझ और शैक्षणिक योग्यता को परखने के लिए निर्धारित किया गया था।
52 विद्यार्थी रहे गैरहाजिर
मिशन बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा में जिले से कुल 537 विद्यार्थियों का चयन हुआ था, जिनमें से 485 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 52 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी, अनुशासन और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई, जिससे परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष बनी रही।
लेवल-1 में 1439 विद्यार्थी हुए थे शामिल
इससे पहले बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें जिले से 1439 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उसी परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों का चयन कर लेवल-2 परीक्षा आयोजित की गई। शिक्षा विभाग के अनुसार मिशन बुनियाद कार्यक्रम के अंतर्गत आगे सभी चरणों की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों में से कक्षा नौवीं में पूरे प्रदेश से लगभग 4,000 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
जिले में संचालित हैं तीन केंद्र
बुनियाद कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ वीनू शर्मा ने बताया कि वर्तमान में दादरी जिले में मिशन बुनियाद के तीन केंद्र संचालित हैं। ये केंद्र राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरी, पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बौंद कला तथा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाढड़ा में स्थित हैं। इन केंद्रों पर कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यह कार्यक्रम वर्ष 2022 से लगातार संचालित किया जा रहा है।
बच्चों को दी जाती है कोचिंग
केंद्रों पर विद्यार्थियों को विकल्प फाउंडेशन की प्रशिक्षित टीम की ओर से ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अलावा विद्यार्थियों को केंद्र तक पहुंचने के लिए परिवहन भत्ता, वर्दी, पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी, टैबलेट सहित अन्य शैक्षणिक संसाधन भी हरियाणा सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाते हैं।
वर्सन:
मिशन बुनियाद योजना हरियाणा सरकार एवं शिक्षा विभाग की एक महत्वाकांक्षी पहल है। इसका उद्देश्य सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाना, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना तथा उन्हें भविष्य की प्रतिस्पर्धी और लक्ष्य आधारित परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। - धर्मेंद्र चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी
Trending Videos
52 विद्यार्थी रहे गैरहाजिर
मिशन बुनियाद लेवल-2 की परीक्षा में जिले से कुल 537 विद्यार्थियों का चयन हुआ था, जिनमें से 485 विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 52 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी, अनुशासन और व्यवस्थाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई, जिससे परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेवल-1 में 1439 विद्यार्थी हुए थे शामिल
इससे पहले बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें जिले से 1439 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उसी परीक्षा के आधार पर विद्यार्थियों का चयन कर लेवल-2 परीक्षा आयोजित की गई। शिक्षा विभाग के अनुसार मिशन बुनियाद कार्यक्रम के अंतर्गत आगे सभी चरणों की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों में से कक्षा नौवीं में पूरे प्रदेश से लगभग 4,000 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
जिले में संचालित हैं तीन केंद्र
बुनियाद कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ वीनू शर्मा ने बताया कि वर्तमान में दादरी जिले में मिशन बुनियाद के तीन केंद्र संचालित हैं। ये केंद्र राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरी, पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बौंद कला तथा राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाढड़ा में स्थित हैं। इन केंद्रों पर कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। यह कार्यक्रम वर्ष 2022 से लगातार संचालित किया जा रहा है।
बच्चों को दी जाती है कोचिंग
केंद्रों पर विद्यार्थियों को विकल्प फाउंडेशन की प्रशिक्षित टीम की ओर से ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अलावा विद्यार्थियों को केंद्र तक पहुंचने के लिए परिवहन भत्ता, वर्दी, पाठ्य पुस्तकें, स्टेशनरी, टैबलेट सहित अन्य शैक्षणिक संसाधन भी हरियाणा सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाते हैं।
वर्सन:
मिशन बुनियाद योजना हरियाणा सरकार एवं शिक्षा विभाग की एक महत्वाकांक्षी पहल है। इसका उद्देश्य सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाना, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना तथा उन्हें भविष्य की प्रतिस्पर्धी और लक्ष्य आधारित परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। - धर्मेंद्र चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी
