{"_id":"68ffccf0c4988d16f809cc70","slug":"540-bag-dap-distributed-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-146707-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: डीएपी के 540 बैग बांटे, आज से मिलेगी यूरिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Charkhi Dadri News: डीएपी के 540 बैग बांटे, आज से मिलेगी यूरिया
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी             
                        
       Updated Tue, 28 Oct 2025 01:20 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                संवाद न्यूज एजेंसी
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
चरखी दादरी। दादरी नगर स्थित जमींदारा सोसायटी कार्यालय में सोमवार को 540 बैग डीएपी खाद वितरित की गई। मंगलवार से यूरिया खाद वितरित की जाएगी। गेहूं के बीज के स्टॉक में 250 बैग बचे हुए हैं।
कुल 2400 बैग मंगवाए गए थे। तीन दिन पहले कार्यालय में 1000 बैग डीएपी खाद पहुंची थी। सोमवार को सभी बैग वितरित कर दिए गए। 460 बैग शनिवार को बांटे गए थे। पुरानी अनाज मंडी में ही ट्रक खड़ा कर खाद वितरित की जा रही है। इससे पहले नई अनाज मंडी में काफी दूरी तय कर खाद का बैग लेना पड़ता था।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
अब किसानों को एक ही जगह पर्ची व खाद का बैग मिल रहा है। इस समय किसान सरसों की बिजाई करने में जुटे हैं। सरसों की बिजाई के बाद गेहूं की बिजाई शुरू की जाएगी। गेहूं की अगेती बिजाई 25 नवंबर तक की जा सकेगी। इसी प्रकार, 25 दिसंबर तक गेहूं की पछेती किस्मों की बिजाई की जा सकेगी। जिन भागों में इस समय जलभराव बना हुआ है, उनमें दिसंबर अंत तक गेहूं की बिजाई हो सकेगी। ऐसे में डीएपी खाद की जरूरत दिसंबर माह तक बनी रहेगी। नवंबर व दिसंबर माह में यूरिया की ज्यादा खपत रहेगी।
जिन किसानों ने मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर जमीन का विवरण दर्ज करवा रखा है, उनको ही खाद दी जा रही है। यह नियम लागू करने के बाद अब डीएपी के लिए वितरण केंद्रों के बाहर लंबी लाइन नहीं लगती है।
डीएपी खाद का वितरण दादरी नगर के अलावा बाढड़ा, कादमा, डाढ़ी बाना, अटेला व बौंदकलां सहित कई पैक्स समितियों में किया जा रहा है। जमींदारा सोसायटी के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को 540 बैग डीएपी खाद बांटी गई है। मंगलवार से यूरिया बांटी जाएगी। डीएपी, यूरिया व गेहूं का बीज पर्याप्त मात्रा में दिया जा रहा है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
चरखी दादरी। दादरी नगर स्थित जमींदारा सोसायटी कार्यालय में सोमवार को 540 बैग डीएपी खाद वितरित की गई। मंगलवार से यूरिया खाद वितरित की जाएगी। गेहूं के बीज के स्टॉक में 250 बैग बचे हुए हैं।
कुल 2400 बैग मंगवाए गए थे। तीन दिन पहले कार्यालय में 1000 बैग डीएपी खाद पहुंची थी। सोमवार को सभी बैग वितरित कर दिए गए। 460 बैग शनिवार को बांटे गए थे। पुरानी अनाज मंडी में ही ट्रक खड़ा कर खाद वितरित की जा रही है। इससे पहले नई अनाज मंडी में काफी दूरी तय कर खाद का बैग लेना पड़ता था।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            अब किसानों को एक ही जगह पर्ची व खाद का बैग मिल रहा है। इस समय किसान सरसों की बिजाई करने में जुटे हैं। सरसों की बिजाई के बाद गेहूं की बिजाई शुरू की जाएगी। गेहूं की अगेती बिजाई 25 नवंबर तक की जा सकेगी। इसी प्रकार, 25 दिसंबर तक गेहूं की पछेती किस्मों की बिजाई की जा सकेगी। जिन भागों में इस समय जलभराव बना हुआ है, उनमें दिसंबर अंत तक गेहूं की बिजाई हो सकेगी। ऐसे में डीएपी खाद की जरूरत दिसंबर माह तक बनी रहेगी। नवंबर व दिसंबर माह में यूरिया की ज्यादा खपत रहेगी।
जिन किसानों ने मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर जमीन का विवरण दर्ज करवा रखा है, उनको ही खाद दी जा रही है। यह नियम लागू करने के बाद अब डीएपी के लिए वितरण केंद्रों के बाहर लंबी लाइन नहीं लगती है।
डीएपी खाद का वितरण दादरी नगर के अलावा बाढड़ा, कादमा, डाढ़ी बाना, अटेला व बौंदकलां सहित कई पैक्स समितियों में किया जा रहा है। जमींदारा सोसायटी के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को 540 बैग डीएपी खाद बांटी गई है। मंगलवार से यूरिया बांटी जाएगी। डीएपी, यूरिया व गेहूं का बीज पर्याप्त मात्रा में दिया जा रहा है।