{"_id":"69387e958d5e940f6d0d705a","slug":"a-delegation-of-the-teachers-union-met-the-director-to-seek-changes-in-the-transfer-policy-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-148615-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: तबादला नीति में बदलाव के लिए अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल निदेशक से मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: तबादला नीति में बदलाव के लिए अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल निदेशक से मिला
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:25 AM IST
विज्ञापन
शिक्षक तबादला नीति के बारे में अध्यापक संघ नेता विभाग के निदेशक से मिलते हुए।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संंबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का प्रतिनिधिमंडल राज्य महासचिव रामपाल शर्मा की अगुवाई में मंंगलवार को निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा जितेंद्र दहिया से शिक्षा सदन पंचकूला में मिला।
जिला सचिव कृष्ण सिंह शास्त्री ने बताया कि अध्यापक संघ ने निदेशक के समक्ष मांग रखी कि ब्लॉक में 15 वर्ष सेवा की शर्त हटाई जाए। यह शर्त न तो विद्यार्थियों के हित में है और न ही शिक्षकों के लिए लाभकारी है। जिला मुख्यालय के ब्लॉक के शिक्षकों का दो-तीन अन्य ब्लॉक में भी समायोजन नहीं हो पाएगा। यह भी सुझाव रखा कि जिला सिविल सर्जन से जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र भी मान्य किया जाए और इससे संबंधित शिक्षकों को तबादला में अंक प्रदान किए जाएं। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग शिक्षकों को समान अंक दिए जाए। स्वीकृत किसी भी पद को केप न रखा जाए। खाली पदों की कमी की सजा शिक्षकों को न दी जाए। तबादलों के बाद जहां पद खाली रहें, वहां शीघ्र नियमित भर्ती कर शिक्षक उपलब्ध कराए जाएं। सभी शिक्षकों को सेवाकाल के प्रत्येक वर्ष पर एक अंक का लाभ दिया जाए। शेड्यूल जारी करने से पहले नाॅर्मलाइजेशन एवं रेशनलाइजेशन के मानकों को स्पष्ट किया जाए।
असाधारण अवकाश अतिरिक्त आर्डिनरी लीव एवं सीसीएल की अवधि को न्यूनतम कार्यकाल में जोड़ा जाए। अतिथि अध्यापकों को भी कपल केस के अंक प्रदान किए जाएं और उन्हें नियमित अध्यापकों के साथ ही तबादला ड्राइव में शामिल किया जाए। कौशल के तहत कार्यरत अध्यापकों को समायोजित किया जाए। मोरनी, हथीन और नूंह में कार्यरत अध्यापकों को बिना क्षेत्रीय भेदभाव के दुर्गम भत्ते का लाभ दिया जाए। पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल के शिक्षकों से यह लाभ न छीना जाए। पहले जेबीटी और सीएंडवी का अंतर जिला तबादला ड्राइव चलाया जाए। मौलिक मुख्याध्यापकों व टीजीटी पदों के लिए तबादला ड्राइव एक साथ चलाई जाए। निदेशक ने कहा कि सभी सुझावों को सरकार को भेज दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, राज्य सचिव रामेश्वर दास, वीरेंद्र कुमार जिला प्रधान, अमरनाथ व श्यामलाल मौजूद रहे।
Trending Videos
जिला सचिव कृष्ण सिंह शास्त्री ने बताया कि अध्यापक संघ ने निदेशक के समक्ष मांग रखी कि ब्लॉक में 15 वर्ष सेवा की शर्त हटाई जाए। यह शर्त न तो विद्यार्थियों के हित में है और न ही शिक्षकों के लिए लाभकारी है। जिला मुख्यालय के ब्लॉक के शिक्षकों का दो-तीन अन्य ब्लॉक में भी समायोजन नहीं हो पाएगा। यह भी सुझाव रखा कि जिला सिविल सर्जन से जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र भी मान्य किया जाए और इससे संबंधित शिक्षकों को तबादला में अंक प्रदान किए जाएं। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग शिक्षकों को समान अंक दिए जाए। स्वीकृत किसी भी पद को केप न रखा जाए। खाली पदों की कमी की सजा शिक्षकों को न दी जाए। तबादलों के बाद जहां पद खाली रहें, वहां शीघ्र नियमित भर्ती कर शिक्षक उपलब्ध कराए जाएं। सभी शिक्षकों को सेवाकाल के प्रत्येक वर्ष पर एक अंक का लाभ दिया जाए। शेड्यूल जारी करने से पहले नाॅर्मलाइजेशन एवं रेशनलाइजेशन के मानकों को स्पष्ट किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
असाधारण अवकाश अतिरिक्त आर्डिनरी लीव एवं सीसीएल की अवधि को न्यूनतम कार्यकाल में जोड़ा जाए। अतिथि अध्यापकों को भी कपल केस के अंक प्रदान किए जाएं और उन्हें नियमित अध्यापकों के साथ ही तबादला ड्राइव में शामिल किया जाए। कौशल के तहत कार्यरत अध्यापकों को समायोजित किया जाए। मोरनी, हथीन और नूंह में कार्यरत अध्यापकों को बिना क्षेत्रीय भेदभाव के दुर्गम भत्ते का लाभ दिया जाए। पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल के शिक्षकों से यह लाभ न छीना जाए। पहले जेबीटी और सीएंडवी का अंतर जिला तबादला ड्राइव चलाया जाए। मौलिक मुख्याध्यापकों व टीजीटी पदों के लिए तबादला ड्राइव एक साथ चलाई जाए। निदेशक ने कहा कि सभी सुझावों को सरकार को भेज दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, राज्य सचिव रामेश्वर दास, वीरेंद्र कुमार जिला प्रधान, अमरनाथ व श्यामलाल मौजूद रहे।