{"_id":"6931e58f0fc01930750dc960","slug":"accident-on-national-highway-152d-two-trucks-collided-and-caught-fire-driver-and-operator-burned-alive-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-148375-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: नेशनल हाईवे 152डी पर हादसा, दो ट्राले टकराने के बाद लगी आग, चालक, परिचालक जिंदा जले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: नेशनल हाईवे 152डी पर हादसा, दो ट्राले टकराने के बाद लगी आग, चालक, परिचालक जिंदा जले
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:18 AM IST
विज्ञापन
दोनों वाहनों में लगी आग को बुझाता दमकलकर्मी।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। नेशनल हाईवे 152डी पर दादरी जिले के गांव कमोद के समीप बुधवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो ट्राले टकराने के बाद आग की चपेट में आ गए। हादसे में एक ट्राले के चालक व परिचालक जिंदा जल गए। जबकि दूसरे ट्राले का चालक गांव भागेश्वरी निवासी सतबीर घायल हो गया। मृतक चालक की पहचान हिसार जिले के गांव खांडा खेड़ी निवासी 48 वर्षीय राजेश और परिचालक की पहचान जींद जिले के गांव रूपगढ़ निवासी 40 वर्षीय जसवंत सिंह के रूप में हुई है। ये दोनों दो दिसंबर को मध्य प्रदेश के भोपाल से धान भरकर जींद जा रहे थे। दादरी, भिवानी से पहुंची तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें कि एक ट्राला फर्रुखनगर वेयर हाउस से सरसों लेकर हिसार जा रहा था। नेशनल हाईवे 152डी पर बुधवार रात को गांव कमोद के समीप ट्राला में पंक्चर हो गया। जिस पर चालक टायर बदलने के लिए ट्राला को साइड में खड़ा कर जैक निकाल रहा था। उसी दौरान पीछे से धान से भरा आ रहा ट्राला सरसों से भरे ट्राले से टकरा गया। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग भड़क गई और धान से भरे ट्राला चालक व परिचालक को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और वे दोनों उसी में जिंदा जल गए।
घटना की जानकारी मिलते ही दादरी सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दादरी के अलावा भिवानी से भी फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। सुबह करीब 10 बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के बाद जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को हटाकर शवों को बाहर निकाला गया।
हादसे की जानकारी पाकर मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक चालक राजेश के बेटे रवि के बयान के आधार पर दूसरे ट्राला चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
Trending Videos
बता दें कि एक ट्राला फर्रुखनगर वेयर हाउस से सरसों लेकर हिसार जा रहा था। नेशनल हाईवे 152डी पर बुधवार रात को गांव कमोद के समीप ट्राला में पंक्चर हो गया। जिस पर चालक टायर बदलने के लिए ट्राला को साइड में खड़ा कर जैक निकाल रहा था। उसी दौरान पीछे से धान से भरा आ रहा ट्राला सरसों से भरे ट्राले से टकरा गया। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग भड़क गई और धान से भरे ट्राला चालक व परिचालक को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला और वे दोनों उसी में जिंदा जल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही दादरी सदर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दादरी के अलावा भिवानी से भी फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी। सुबह करीब 10 बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के बाद जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को हटाकर शवों को बाहर निकाला गया।
हादसे की जानकारी पाकर मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक चालक राजेश के बेटे रवि के बयान के आधार पर दूसरे ट्राला चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।