संवाद न्यूज एजेंसी
चरखी दादरी। दादरी जिले की हवा में एक बार फिर से प्रदूषण की मात्रा बढ़ गई है। पिछले तीन दिनों से सुधर रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार को अचानक छलांग लगाते हुए 317 पर पहुंच गया। एक्यूआई का यह स्तर बहुत खराब की श्रेणी में आता है।
रविवार को 282 और सोमवार को 250 तक पहुंचकर सुधार दिखा रहा ए़क्यूआई मंगलवार को फिर से बढ़ गया, जिससे शहरवासियों में चिंता बढ़ गई है। प्रशासन की सख्ती और मौसम के सहारे मिल रहा फायदा फिलहाल टिकता नहीं दिख रहा। सुबह से ही सरकारी और निजी अस्पतालों में सांस लेने में परेशानी, गले व आंखों में दर्द, खांसी, एलर्जी के मरीजों की काफी संख्या दिखाई दी।
अंतिम बार 5 नवंबर को कम दर्ज किया था एक्यूआई : इससे पहले जिले में ए़क्यूआई 5 नवंबर को सबसे नीचे आया था, जब यह 117 दर्ज किया गया था। उसके बाद से हवा कभी सुधरती तो कभी बिगड़ती रही।