{"_id":"691ccefe039f512159061ed4","slug":"students-were-informed-about-the-registration-for-mission-buniyaad-and-haryana-super-100-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-147710-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद व हरियाणा सुपर 100 के पंजीकरण की जानकारी दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: विद्यार्थियों को मिशन बुनियाद व हरियाणा सुपर 100 के पंजीकरण की जानकारी दी
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते शिक्षा विभाग के अधिकारी।
- फोटो : 1
विज्ञापन
बाढड़ा। दादरी जिले के खंड बाढड़ा में मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मिशन बुनियाद और हरियाणा सुपर 100 कार्यक्रमों पर खंड स्तरीय सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों को योजनाओं के पंजीकरण की जानकारी दी गई।
सेमिनार में खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण, जिला विज्ञान विशेषज्ञ विनोद शर्मा, जिला गणित विशेषज्ञ मीनाक्षी सहित ब्लॉक के 37 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सेमिनार में लगभग 300 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। इसमें प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 8वीं और 10वीं के तीन-तीन विद्यार्थी तथा विज्ञान और गणित के एक-एक शिक्षक शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिला विज्ञान विशेषज्ञ व मिशन बुनियाद टीम ने विद्यार्थियों को दोनों योजनाओं की पंजीकरण प्रक्रिया, परीक्षा तिथियों और प्रमुख बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि मिशन बुनियाद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है, जिसकी अंतिम तिथि 16 दिसंबर निर्धारित की गई है, जबकि परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
हरियाणा सुपर 100 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 फरवरी और परीक्षा 11 फरवरी को तय की गई है। सेमिनार में बताया गया कि दोनों कार्यक्रमों में उन्हीं विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा जो 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर रहे हैं।
हरियाणा सुपर 100 के तहत अब तक 100 से अधिक विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश प्राप्त कर चुके हैं, जो इसकी सफलता का प्रमाण है। वहीं, मिशन बुनियाद का रेजिडेंशियल प्रोग्राम भी शुरू हो चुका है, जिसमें चयनित विद्यार्थी हिसार और कुरुक्षेत्र के हॉस्टलों में रहकर उच्चस्तरीय तैयारी कर सकेंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने सभी विद्यालय प्रमुखों, एबीआरसी और बीआरपी को स्पष्ट निर्देश दिए कि बाढड़ा खंड से 100 प्रतिशत विद्यार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए केवल प्रवेश परीक्षा नहीं, बल्कि गणितीय कौशल, तार्किक क्षमता और विषयगत रुचि जानने का महत्वपूर्ण माध्यम भी है। साथ ही यह प्रतियोगी माहौल से परिचित कराने का एक प्रभावी प्रयास है, जिससे विद्यार्थी भविष्य की राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षाओं के लिए बेहतर रूप से तैयार हो सकेंगे।
Trending Videos
सेमिनार में खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण, जिला विज्ञान विशेषज्ञ विनोद शर्मा, जिला गणित विशेषज्ञ मीनाक्षी सहित ब्लॉक के 37 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सेमिनार में लगभग 300 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। इसमें प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 8वीं और 10वीं के तीन-तीन विद्यार्थी तथा विज्ञान और गणित के एक-एक शिक्षक शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान जिला विज्ञान विशेषज्ञ व मिशन बुनियाद टीम ने विद्यार्थियों को दोनों योजनाओं की पंजीकरण प्रक्रिया, परीक्षा तिथियों और प्रमुख बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि मिशन बुनियाद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है, जिसकी अंतिम तिथि 16 दिसंबर निर्धारित की गई है, जबकि परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
हरियाणा सुपर 100 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 फरवरी और परीक्षा 11 फरवरी को तय की गई है। सेमिनार में बताया गया कि दोनों कार्यक्रमों में उन्हीं विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा जो 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर रहे हैं।
हरियाणा सुपर 100 के तहत अब तक 100 से अधिक विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश प्राप्त कर चुके हैं, जो इसकी सफलता का प्रमाण है। वहीं, मिशन बुनियाद का रेजिडेंशियल प्रोग्राम भी शुरू हो चुका है, जिसमें चयनित विद्यार्थी हिसार और कुरुक्षेत्र के हॉस्टलों में रहकर उच्चस्तरीय तैयारी कर सकेंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी जलकरण ने सभी विद्यालय प्रमुखों, एबीआरसी और बीआरपी को स्पष्ट निर्देश दिए कि बाढड़ा खंड से 100 प्रतिशत विद्यार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों के लिए केवल प्रवेश परीक्षा नहीं, बल्कि गणितीय कौशल, तार्किक क्षमता और विषयगत रुचि जानने का महत्वपूर्ण माध्यम भी है। साथ ही यह प्रतियोगी माहौल से परिचित कराने का एक प्रभावी प्रयास है, जिससे विद्यार्थी भविष्य की राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षाओं के लिए बेहतर रूप से तैयार हो सकेंगे।