{"_id":"691ccf988b8f5f51090fda2f","slug":"drug-addiction-affects-the-future-of-youth-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-147724-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: युवाओं के भविष्य को प्रभावित करता है नशा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: युवाओं के भविष्य को प्रभावित करता है नशा
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 19 Nov 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी के जनता पीजी महाविद्यालय में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों, यूथ रेड क्रॉस और जिला समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोशन लाल ने बताया कि केंद्र सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कॉलेज में स्वयंसेवकों और स्टाफ सदस्यों ने मंत्रालय के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोशन लाल ने छात्रों को नशा न करने और दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज को खोखला करता है, इसलिए युवाओं का जागरूक होना आवश्यक है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान समय की जरूरत है। नशा जहां युवा पीढ़ी के भविष्य को खतरे में डालता है, वहीं अपराध, दुर्घटनाओं और सामाजिक अव्यवस्थाओं में भी वृद्धि करता है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक स्वयंसेवक अपने आसपास नशा करने वाले किसी एक व्यक्ति को भी इस बुराई से दूर कर सके, तो यह अभियान बेहद सार्थक सिद्ध होगा।
समाज कल्याण विभाग के संदीप कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल युवाओं को जागरूक करते हैं, बल्कि समाज में नशा मुक्ति के प्रति सकारात्मक संदेश भी पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में शिक्षित करके ही एक सुरक्षित और सशक्त समाज का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग से शंकर सोलंकी, यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. हेमलता बंसल तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गरिमा श्योराण उपस्थित रहीं।
Trending Videos
जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोशन लाल ने बताया कि केंद्र सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कॉलेज में स्वयंसेवकों और स्टाफ सदस्यों ने मंत्रालय के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोशन लाल ने छात्रों को नशा न करने और दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज को खोखला करता है, इसलिए युवाओं का जागरूक होना आवश्यक है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान समय की जरूरत है। नशा जहां युवा पीढ़ी के भविष्य को खतरे में डालता है, वहीं अपराध, दुर्घटनाओं और सामाजिक अव्यवस्थाओं में भी वृद्धि करता है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक स्वयंसेवक अपने आसपास नशा करने वाले किसी एक व्यक्ति को भी इस बुराई से दूर कर सके, तो यह अभियान बेहद सार्थक सिद्ध होगा।
समाज कल्याण विभाग के संदीप कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल युवाओं को जागरूक करते हैं, बल्कि समाज में नशा मुक्ति के प्रति सकारात्मक संदेश भी पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में शिक्षित करके ही एक सुरक्षित और सशक्त समाज का निर्माण संभव है।
कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग से शंकर सोलंकी, यूथ रेड क्रॉस काउंसलर डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. हेमलता बंसल तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गरिमा श्योराण उपस्थित रहीं।