सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   BJP engaged in systematically weakening MNREGA: Baghel

मनरेगा को सुनियोजित तरीके से कमजोर करने में जुटी भाजपा : बघेल

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Sun, 11 Jan 2026 01:53 AM IST
विज्ञापन
BJP engaged in systematically weakening MNREGA: Baghel
दादरी जिला कार्यालय में पत्रकारों से बात करते जितेंद्र बघेल व अन्य पदाधिकारी।  - फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। मनरेगा कोई दया या सरकारी योजना नहीं बल्कि गरीब, वंचित, पीड़ित और असहाय वर्ग के लोगों के लिए रोजगार का सांविधानिक अधिकार है। यह कानून कांग्रेस की ओर से लाया गया था ताकि ग्रामीण भारत के करोड़ों परिवारों को सम्मान के साथ काम और जीवनयापन का साधन मिल सके। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और हरियाणा के सहप्रभारी अधिवक्ता जितेंद्र बघेल ने शनिवार को दादरी में कही। वे एआईसीसी के आह्वान पर चल रहे मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
Trending Videos

जितेंद्र बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र की भाजपा सरकार मनरेगा को सुनियोजित तरीके से कमजोर कर रही है। बजट में लगातार कटौती, मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान न होना, काम की उपलब्धता कम करना और तकनीकी बाधाओं के नाम पर गरीबों को परेशान करना, ये सभी मनरेगा को खत्म करने की साजिश का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि यदि मनरेगा को कमजोर करने की कोशिशें बंद नहीं हुईं, तो कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक जन आंदोलन छेड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील ने कहा कि दादरी जिले में मनरेगा मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी मनरेगा मजदूरों के हक की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेगी और हर गांव में जाकर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रविवार को स्थानीय रोजगार्डन में सुबह 11 बजे से उपवास रखा जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सोमवीर सिंह, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, पूर्व विधायक सोमबीर सांगवान, राजू मान, एडवोकेट आनंद सिंह, रणधीर घिकाड़ा, डॉ. ओमप्रकाश, राजेश वाल्मीकि चेयरमैन, बलराज फोगाट, जोरावर सांगवान, अनिल धनखड़, विरेंद्र पप्पू आदि भी मौजदू रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed