{"_id":"693f09a9a53e785fa20b8eb4","slug":"claims-of-digital-education-are-baseless-smart-boards-have-been-lying-damaged-for-a-long-time-warranty-has-expired-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1010-148805-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: डिजिटल शिक्षा के दावे हवाई, स्मार्ट बाेर्ड लंबे समय से खराब पड़े, वारंटी हुई खत्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: डिजिटल शिक्षा के दावे हवाई, स्मार्ट बाेर्ड लंबे समय से खराब पड़े, वारंटी हुई खत्म
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
शहर के पीएमश्री कन्या स्कूल में बंद पड़ा स्मार्ट बोर्ड।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी । शहर के पीएमश्री कन्या स्कूल और मॉडल संस्कृति स्कूलोें में आधे से ज्यादा स्मार्ट बोर्ड खराब पड़े हुए है। हालात ऐसे हैं कि डिजिटल शिक्षा को लेकर किए जा रहे दावे कागजों तक ही सीमित नजर आ रहे हैं और विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि शिक्षक भी आधुनिक तरीके से पढ़ाने में असमर्थ हो रहे हैं।
स्क्रीन नहीं हो रही ऑन
पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए स्मार्ट बोर्ड कहीं ऑन ही नहीं हो रहे, तो कहीं उनकी स्क्रीन पूरी तरह खराब हो चुकी है। कई कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड शोपीस बनकर रह गए हैं। शिक्षकों का कहना है कि बोर्ड चालू करने की कोशिश करने पर या तो स्क्रीन ब्लैक रहती है या सिस्टम बार-बार हैंग हो जाता है। इससे कक्षा में पढ़ाई का पूरा माहौल बिगड़ रहा है।
बंदर तोड़ देते हैं इंटरनेट केबल
समस्या यहीं खत्म नहीं होती। स्कूलों में इंटरनेट स्पीड बेहद कमजोर है, जिससे डिजिटल लेसन चलाना संभव नहीं हो पा रहा। वहीं, कई बार बिजली की आंख-मिचौली भी स्मार्ट बोर्ड के उपयोग में बड़ी बाधा बन रही है। शिक्षक बताते हैं बंदर इंटरनेट की केबल को बार बार तोड़ देते हैं। जब कभी बोर्ड चालू भी हो जाए, तो इंटरनेट और बिजली के कारण क्लास बीच में ही बाधित हो जाती है।
वारंटी खत्म हुई
तीन साल बाद इन बोर्डों की स्क्रीन की वारंटी समाप्त हो चुकी है। अब टेक्निशियन बुलाने के लिए ही करीब 2300 रुपये की मांग की जा रही है, जबकि रिपेयर का खर्च अलग से देना होगा। स्कूल प्रशासन के पास मरम्मत के लिए कोई स्पष्ट बजट नहीं है, जिससे काम और लटकता जा रहा है।
वर्जन:
स्कूलों में खराब पड़े स्मार्ट बोर्ड को रिपेयर करवाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा है। जल्द ही सभी बोर्ड रिपेयर होने की उम्मीद है। कई बार बंदरों की ओर से भी इंटरनेट तारें तोड़ दी जाती है, जिसके कारण काफी परेशानी होती है। इसके लिए भी नगर परिषद को पत्र लिखा गया है।
- बबीता, डिप्टी इंचार्ज, पीएमश्री कन्या स्कूल दादरी।
Trending Videos
स्क्रीन नहीं हो रही ऑन
पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए स्मार्ट बोर्ड कहीं ऑन ही नहीं हो रहे, तो कहीं उनकी स्क्रीन पूरी तरह खराब हो चुकी है। कई कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड शोपीस बनकर रह गए हैं। शिक्षकों का कहना है कि बोर्ड चालू करने की कोशिश करने पर या तो स्क्रीन ब्लैक रहती है या सिस्टम बार-बार हैंग हो जाता है। इससे कक्षा में पढ़ाई का पूरा माहौल बिगड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंदर तोड़ देते हैं इंटरनेट केबल
समस्या यहीं खत्म नहीं होती। स्कूलों में इंटरनेट स्पीड बेहद कमजोर है, जिससे डिजिटल लेसन चलाना संभव नहीं हो पा रहा। वहीं, कई बार बिजली की आंख-मिचौली भी स्मार्ट बोर्ड के उपयोग में बड़ी बाधा बन रही है। शिक्षक बताते हैं बंदर इंटरनेट की केबल को बार बार तोड़ देते हैं। जब कभी बोर्ड चालू भी हो जाए, तो इंटरनेट और बिजली के कारण क्लास बीच में ही बाधित हो जाती है।
वारंटी खत्म हुई
तीन साल बाद इन बोर्डों की स्क्रीन की वारंटी समाप्त हो चुकी है। अब टेक्निशियन बुलाने के लिए ही करीब 2300 रुपये की मांग की जा रही है, जबकि रिपेयर का खर्च अलग से देना होगा। स्कूल प्रशासन के पास मरम्मत के लिए कोई स्पष्ट बजट नहीं है, जिससे काम और लटकता जा रहा है।
वर्जन:
स्कूलों में खराब पड़े स्मार्ट बोर्ड को रिपेयर करवाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा है। जल्द ही सभी बोर्ड रिपेयर होने की उम्मीद है। कई बार बंदरों की ओर से भी इंटरनेट तारें तोड़ दी जाती है, जिसके कारण काफी परेशानी होती है। इसके लिए भी नगर परिषद को पत्र लिखा गया है।
- बबीता, डिप्टी इंचार्ज, पीएमश्री कन्या स्कूल दादरी।