{"_id":"693f19543386d339d900249b","slug":"vehicle-rc-and-driving-license-stuck-due-to-lack-of-smart-card-applicants-upset-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-148801-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: स्मार्ट कार्ड की कमी से अटकी वाहन आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस, आवेदक परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: स्मार्ट कार्ड की कमी से अटकी वाहन आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस, आवेदक परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन
दादरी स्थित सरल केंद्र की फाइल फोटो।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी के लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में पिछले एक महीने से वाहन आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्मार्ट कार्ड की कमी बनी हुई है। शुल्क जमा कराने के बावजूद आवेदकों को समय पर वाहनों की आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल पा रहे हैं। इसके कारण आवेदक लगातार सरल केंद्र के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि दस्तावेज पूरे न होने से उन्हें वाहनों के चालान होने का डर भी सता रहा है। आवेदकों ने जिला प्रशासन से वाहनों की आरसी व लाइसेंस जल्दी दिलवाने की मांग की है, ताकि उनकी परेशानियां कम हो सकें।
दादरी के लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में हर रोज करीब 50 वाहनों के पंजीकरण संबंधित फाइलें ऑनलाइन प्राप्त होती हैं। इनके अलावा प्रतिदिन करीब 30 आवेदन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आते हैं। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आवेदकों को स्मार्ट कॉर्ड के तौर पर वाहनों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है, लेकिन पिछले करीब एक महीने से सरल केंद्र में आरसी व लाइसेंस बनाने के लिए स्मार्ट कार्ड की भारी कमी बनी हुई है।
स्मार्ट कार्ड की कमी के कारण गत 11 नवंबर से करीब 1700 वाहनों की आरसी और करीब 300 ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने का कार्य अधर में लटका हुआ है। आरसी व लाइसेंस लेने के लिए हर रोज काफी संख्या में लोग सरल केंद्र के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
दस्तावेज पूरे न होने पर पुलिसकर्मी कर रहे चालान
सरल केंद्र में आरसी, लाइसेंस लेने पहुंचे गांव सरूपगढ़ निवासी मोहित कुमार, गांव पांडवान निवासी संदीप, दादरी निवासी राजेश आदि ने बताया कि जिले में पुलिस की ओर से नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। दस्तावेज न मिलने पर भी चालान किए जा रहे हैं। आवेदन करने के बावजूद समय पर आरसी, लाइसेंस न मिलने पर उन्हें चालान होने का डर सता रहा है। संवाद
वर्जन :
फिलहाल कंपनी की ओर से 500-500 स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति की जा रही है। पर्याप्त संख्या में स्मार्ट कार्ड मुहैया करवाने के लिए मुख्यालय स्तर पर कंपनी के साथ बातचीत चल रही है। जल्द ही सरल केंद्र में स्मार्ट कार्ड की पर्याप्त खेप पहुंचेंगी। -योगेश सैनी, एसडीएम, दादरी।
Trending Videos
दादरी के लघु सचिवालय स्थित सरल केंद्र में हर रोज करीब 50 वाहनों के पंजीकरण संबंधित फाइलें ऑनलाइन प्राप्त होती हैं। इनके अलावा प्रतिदिन करीब 30 आवेदन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आते हैं। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आवेदकों को स्मार्ट कॉर्ड के तौर पर वाहनों का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है, लेकिन पिछले करीब एक महीने से सरल केंद्र में आरसी व लाइसेंस बनाने के लिए स्मार्ट कार्ड की भारी कमी बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्मार्ट कार्ड की कमी के कारण गत 11 नवंबर से करीब 1700 वाहनों की आरसी और करीब 300 ड्राइविंग लाइसेंस जारी होने का कार्य अधर में लटका हुआ है। आरसी व लाइसेंस लेने के लिए हर रोज काफी संख्या में लोग सरल केंद्र के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
दस्तावेज पूरे न होने पर पुलिसकर्मी कर रहे चालान
सरल केंद्र में आरसी, लाइसेंस लेने पहुंचे गांव सरूपगढ़ निवासी मोहित कुमार, गांव पांडवान निवासी संदीप, दादरी निवासी राजेश आदि ने बताया कि जिले में पुलिस की ओर से नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। दस्तावेज न मिलने पर भी चालान किए जा रहे हैं। आवेदन करने के बावजूद समय पर आरसी, लाइसेंस न मिलने पर उन्हें चालान होने का डर सता रहा है। संवाद
वर्जन :
फिलहाल कंपनी की ओर से 500-500 स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति की जा रही है। पर्याप्त संख्या में स्मार्ट कार्ड मुहैया करवाने के लिए मुख्यालय स्तर पर कंपनी के साथ बातचीत चल रही है। जल्द ही सरल केंद्र में स्मार्ट कार्ड की पर्याप्त खेप पहुंचेंगी। -योगेश सैनी, एसडीएम, दादरी।