{"_id":"693f19992037f3bef70d9a17","slug":"due-to-the-lack-of-construction-of-the-drain-contaminated-water-filled-the-road-causing-problems-for-shopkeepers-and-passersby-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-148809-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: नाले का निर्माण न होने से सड़क पर भरा दूषित पानी, दुकानदार व राहगीर परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: नाले का निर्माण न होने से सड़क पर भरा दूषित पानी, दुकानदार व राहगीर परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 15 Dec 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
कस्बे के जुई रोड पर दूषित पानी की निकासी नहीं होने पर रोष जताते हुए दुकानदार।
- फोटो : 1
विज्ञापन
बाढड़ा। उपमंडल बनने के करीब नौ साल बाद भी मुख्य मार्गों के किनारे नालों का निर्माण नहीं हो सका है। इससे सड़कों पर पानी भरा रहता है। प्रतिदिन करीब सात हजार से ज्यादा लोग परेशानी झेलते हैं। वहीं, बाढड़ा-दादरी रोड पर नाला तो बना है, जबकि इसका कनेक्शन नहीं हो पाया है। बाढड़ा-सतनाली, झोझूकलां व बाढड़ा-जुई रोड पर नाले का निर्माण न होने से सड़क पर दूषित पानी भरा हुआ है। इसके चलते दुकानदार व राहगीर परेशान हैं। दुकानदार बीर सिंह संभ्रवाल, रमेश सांगवान, सुनील, शेर सिंह, राकेश, शेर सिंह, संदीप सांगवान ने बताया कि नाले का निर्माण नहीं होने से सड़क पर दूषित पानी भरा रहता है। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बारे में कई बार दुकानदार अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ हैं जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति रोष बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि कस्बे की सड़कों का बुरा हाल है। सतनाली व जुई रोड से भी प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। दूषित पानी भरने के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल बना हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि दिन भर वाहनों के आवागमन के कारण उनकी दुकानों तक दूषित पानी पहुंच जाता है। दुकानदारों ने बताया कि जुई रोड पर ही तहसील कार्यालय, बिजली बोर्ड, एसडीएम कार्यालय होने के कारण प्रतिदिन हजारों लोगों को आना-जाना होता है। अधिकारियों के संज्ञान में भी यह समस्या है। इसका अब तक समाधान नहीं हो पाया है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदरपाल ने बताया कि दादरी-लोहारू रोड नेशनल हाईवे होने के कारण एनएचएआई के अधीन आता है। जुई सतनाली रोड पर नालों के निर्माण के लिए जल्द ही एसडीएम से मिलेंगे।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि कस्बे की सड़कों का बुरा हाल है। सतनाली व जुई रोड से भी प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। दूषित पानी भरने के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल बना हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि दिन भर वाहनों के आवागमन के कारण उनकी दुकानों तक दूषित पानी पहुंच जाता है। दुकानदारों ने बताया कि जुई रोड पर ही तहसील कार्यालय, बिजली बोर्ड, एसडीएम कार्यालय होने के कारण प्रतिदिन हजारों लोगों को आना-जाना होता है। अधिकारियों के संज्ञान में भी यह समस्या है। इसका अब तक समाधान नहीं हो पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यापार मंडल अध्यक्ष सुंदरपाल ने बताया कि दादरी-लोहारू रोड नेशनल हाईवे होने के कारण एनएचएआई के अधीन आता है। जुई सतनाली रोड पर नालों के निर्माण के लिए जल्द ही एसडीएम से मिलेंगे।