सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Roadways and private school buses collide near Kaliyavaas, one student killed, 31 injured

Charkhi Dadri News: कालियावास के समीप टकराई रोडवेज व निजी स्कूल बस, एक छात्रा की मौत, 31 घायल

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Mon, 15 Dec 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
Roadways and private school buses collide near Kaliyavaas, one student killed, 31 injured
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई स्कूल व रोडवेज बसें।  - फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी-झज्जर जिले की सीमा पर गांव कालियावास व भागवी के बीच रविवार सुबह टूर पर जा रही निजी स्कूल बस और रोडवेज बस टकरा गई। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई और दोनों बसों के चालक, छात्राओं, स्टॉफ सहित 31 लोग घायल हो गए। स्कूल बस चालक को गंभीर हालत के चलते रोहतक के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। पुलिस ने रोडवेज बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जिस समय हादसा हुआ, उस समय कोहरा भी काफी अधिक था।
Trending Videos

दादरी रोडवेज डिपो की बस रविवार सुबह झज्जर से इमलोटा, भागवी होते हुए दादरी आ रही थी। वहीं दादरी के आर्यन्स स्कूल की बस छात्राओं को प्रतापगढ़ फार्म में टूर के लिए लेकर जा रही थी। सुबह करीब 9.40 बजे दोनों बस गांव कालियावास से भागवी रोड पर टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल बस का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें ही फंस गया और रोडवेज बस भी सड़क किनारे नीचे उतर गई। हादसे में दोनों बसों में सवार छात्राएं, बसों के चालक व सवारियां घायल हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

हादसे की जानकारी मिलते ही दादरी व झज्जर पुलिस टीमें, एंबुलेंस व काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी की मदद से स्कूल बस का अगला हिस्सा हटाकर चालक को निकाला गया। घायलों को उपचार के लिए दादरी के नागरिक अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
मूलरूप से झज्जर जिले के गांव सांखौल और वर्तमान में दादरी की गांधी नगर कॉलोनी निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा इशिका (14) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्कूल बस चालक गांव फतेहगढ़ निवासी संदीप को गंभीर अवस्था में रोहतक के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
रोडवेज बस चालक झज्जर जिले के गांव दुजाना महराणा निवासी जयप्रकाश, स्कूल की उपप्राचार्या मोनिका, स्टॉफ सदस्य सुदेश शर्मा, रोडवेज बस में सवार गांव सांतौर निवासी बुजुर्ग दंपती रामनिवास व भतेरी, गांव इमलोटा निवासी रोडवेज कर्मचारी जयप्रकाश, बस में सवार पंकज, गौतम भी घायल हो गए।
ये छात्राएं हुईं घायल
हादसे में स्कूल बस में सवार छात्रा सुहाना (16), अमीशी (15), नैंसी (15), कशिश (15), रविना (14), योगिता (13), जसिका (15), भारती (17), कोमल (14), हिताक्शी (15), चार्वी (14), इलाक्शी (14), ध्वनि (16), इशिका (15), रिद्धम (15), राखी (13), वंशिका (14), नैंसी (13), श्रेया, नियति घायल हो गईं।
सांसद, विधायक ने जताया दुख
घटना की जानकारी पाकर सांसद धर्मबीर सिंह ने अस्पताल पहुंच कर मृतका छात्रा के परिजनों व घायलों से मुलाकात की और घटनास्थल का भी दौरा किया। दादरी के विधायक सुनील सांगवान ने भी हादसे पर दुख जताया है।
रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
दादरी पहुंचे मातनहेल चौकी पुलिस में तैनात एएसआई प्रदीप ने बताया कि स्कूल की उपप्राचार्या मोनिका के बयान के आधार पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed