सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   dc appeal not to burn parali

Charkhi Dadri News: फसल अवशेष जलाने के बजाय प्रबंधन करें किसान

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Wed, 29 Oct 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
dc appeal not to burn parali
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी

चरखी दादरी। उपायुक्त डाॅ. मुनीश नागपाल ने जिले के किसानों से फसल अवशेष न जलाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि किसान सरकार की फसल अवशेष प्रबंधन योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत किसानों को प्रति एकड़ 1200 रुपये का लाभ मिल सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में धान की कटाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। धान की कटाई के बाद किसान जाने अनजाने बचे हुए अवशेषों में आग लगा देते हैं। इसके कारण भूमि के स्वास्थ्य को हानि पहुंचती है व आम जन को भी सांस संबंधित गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। फसल अवशेष जलाने से भूमि की उपजाऊ शक्ति खत्म होती है। जो मित्र कीट उपलब्ध होते हैं वे भी नष्ट हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सरकार की हिदायतों के अनुसार यदि कोई किसान फसल अवशेषों में आग लगाता हैं तो उस पर तीन तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसमें एफआईआर दर्ज करवाना, 5 हजार से 30 हजार रुपये तक का जुर्माना व मेरी फसल, मेरा ब्योरा में रेड एंट्री करने का प्रावधान है।
यदि कोई किसान 2 एकड़ भूमि में आग लगाता है, तो उस पर 5 हजार रुपये, 2 से पांच एकड़ तक 10 हजार रुपये और 5 एकड़ से अधिक में 30 हजार रुपये जुर्माना लगाने का प्रावधान है। जिस किसान की मेरी फसल मेरा, ब्योरा पर रेड एंट्री कर दी जाती है वह किसान अगले 2 सीजन तक अपनी फसल मंडी में एमएसपी पर नहीं बेच पाएगा।
बैठक में सभी सदस्यों को सीआरएम एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उप कृषि निदेशक जितेन्द्र कुमार ने कहा कि जो किसान इस वर्ष पराली में आग नहीं लगाएगा व पराली खेत में मिलाएगा या उसे चारे के रूप में प्रयोग करेगा या बेल बनाएगा, हरियाणा सरकार की ओर से उस किसान को 1200 रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed