{"_id":"693dcbf6e1298e677807aaf9","slug":"department-and-public-showed-awareness-cases-of-dengue-and-malaria-decreased-in-the-district-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-148775-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: विभाग, आमजन ने दिखाई जागरूकता तो जिले में घटे डेंगू, मलेरिया के मामले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: विभाग, आमजन ने दिखाई जागरूकता तो जिले में घटे डेंगू, मलेरिया के मामले
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Sun, 14 Dec 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन
लोगों को बचाव के प्रति जागरूक करती स्वास्थ्य विभाग की टीम।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू व मलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू की गई मुहिम का अच्छा खासा असर दिख रहा है। यही कारण है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष डेंगू व मलेरिया के मरीजों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली है।
इस वर्ष जिले में डेंगू के 109 और मलेरिया के 8 मामले ही सामने आए हैं। डेंगू, मलेरिया के मामले कम होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है। इस वर्ष बौंद कलां सीएचसी में सबसे अधिक डेंगू के 30 मामले सामने आए हैं। वहीं रानीला, बाढड़ा, छपार व कादमा पीएचसी में यह आंकड़ा शून्य रहा है।
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान जिले में डेंगू व मलेरिया के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। वर्ष 2023 में जिले में 1020 मामले सामने आने पर स्थिति भयावह बन गई थी, लेकिन इसे रोकने के लिए विभाग की टीमों ने घर-घर पहुंच कर लोगों को जागरूक किया। अभियान का असर वर्ष 2024 में भी दिखाई दिया। वर्ष 2024 में स्वास्थ्य विभाग की लैब में 1563 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, इनमें से 214 मरीज डेंगू से पीड़ित मिले।
वर्ष 2025 में विभाग की ओर से 2202 संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच की गई थी। इनमें से महज 109 लोग ही डेंगू पॉजिटिव मिले। वहीं मलेरिया की जांच के लिए विभाग की ओर से 82,838 स्लाइड तैयार की गईं, इनमें 8 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि टीमें लगातार अभियान चलाकर डेंगू का आंकड़ा शून्य पर लाने के लिए प्रयासरत हैं।
Trending Videos
इस वर्ष जिले में डेंगू के 109 और मलेरिया के 8 मामले ही सामने आए हैं। डेंगू, मलेरिया के मामले कम होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है। इस वर्ष बौंद कलां सीएचसी में सबसे अधिक डेंगू के 30 मामले सामने आए हैं। वहीं रानीला, बाढड़ा, छपार व कादमा पीएचसी में यह आंकड़ा शून्य रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान जिले में डेंगू व मलेरिया के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। वर्ष 2023 में जिले में 1020 मामले सामने आने पर स्थिति भयावह बन गई थी, लेकिन इसे रोकने के लिए विभाग की टीमों ने घर-घर पहुंच कर लोगों को जागरूक किया। अभियान का असर वर्ष 2024 में भी दिखाई दिया। वर्ष 2024 में स्वास्थ्य विभाग की लैब में 1563 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, इनमें से 214 मरीज डेंगू से पीड़ित मिले।
वर्ष 2025 में विभाग की ओर से 2202 संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच की गई थी। इनमें से महज 109 लोग ही डेंगू पॉजिटिव मिले। वहीं मलेरिया की जांच के लिए विभाग की ओर से 82,838 स्लाइड तैयार की गईं, इनमें 8 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि टीमें लगातार अभियान चलाकर डेंगू का आंकड़ा शून्य पर लाने के लिए प्रयासरत हैं।