{"_id":"696fdfb533dc40958a01e197","slug":"pre-board-exams-to-begin-tomorrow-5622-students-from-classes-10-and-12-to-participate-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-150387-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: कल से शुरू होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, 10वीं बारहवीं कक्षा के 5,622 विद्यार्थी लेंगे भाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: कल से शुरू होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, 10वीं बारहवीं कक्षा के 5,622 विद्यार्थी लेंगे भाग
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। बोर्ड परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा का अनुभव दिलाने और उनकी तैयारी को परखने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 22 जनवरी से शुरू करवाई जा रही हैं। इन परीक्षाओं में जिले के राजकीय स्कूलों के कुल 5,622 विद्यार्थी शामिल होंगे। विभाग ने परीक्षाओं की डेटशीट में चार दिन पहले थोड़ा बदलाव करते हुए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसे सभी स्कूलों को अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।23 जनवरी की परीक्षा को किया स्थगितशिक्षा विभाग के अनुसार 23 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर राजपत्रित अवकाश होने से उस दिन निर्धारित कुछ विषयों की परीक्षाएं आगे खिसकाई गई हैं। इसी क्रम में 10वीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा, जो पहले 23 जनवरी को होनी थी, अब 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी। वहीं 12वीं कक्षा की गणित, जीव विज्ञान, पॉलिटिकल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा 23 जनवरी के बजाय अब 5 फरवरी को करवाई जाएगी।== जिले में 2625 विद्यार्थी देंगे दसवीं की परीक्षाजिले के राजकीय स्कूलों में 10वीं कक्षा में 2625 और 12वीं कक्षा में 2997 विद्यार्थी पढाई कर रहे हैं। संशोधित डेटशीट के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 22 जनवरी को विज्ञान, 24 जनवरी को गणित, 28 जनवरी को संस्कृत, उर्दू व पंजाबी, 29 जनवरी को अंग्रेजी, 30 जनवरी को सामाजिक विज्ञान और 31 जनवरी को हिंदी विषय की होंगी।== बारहवीं की परीक्षा में बैठेंगे 2997 विद्यार्थीजिले भर में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 22 जनवरी को कंप्यूटर साइंस और जियोग्राफी, 24 जनवरी को हिंदी, 28 जनवरी को अंग्रेजी, 29 जनवरी को संस्कृत, उर्दू व पंजाबी, 30 जनवरी को सोशियोलॉजी, बिजनेस स्टडी और केमिस्ट्री, 31 जनवरी को फाइन आर्ट्स और म्यूजिक, 2 फरवरी को हिस्ट्री, फिजिक्स और अकाउंटेंसी, 3 फरवरी को इकोनॉमिक्स, 4 फरवरी को एनएसक्यूएफ और 5 फरवरी को गणित, जीव विज्ञान व पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा होगी।वर्सन : प्री-बोर्ड परीक्षाओं का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की कमजोरियों की पहचान कर उन्हें समय रहते दूर करना है, ताकि बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकें।- धर्मेंद्र चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी, चरखी दादरी।
Trending Videos