सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   vehicles running during rob construction

Charkhi Dadri News: आरओबी निर्माण के बीच रोहतक रोड रेलवे फाटक पर बेखौफ दौड़ रहे वाहन, हादसों का खतरा बढ़ा

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:28 AM IST
विज्ञापन
vehicles running during rob construction
रोहतक रोड पर निर्माणाधीन आरओबी पर काम करते हुए जेसीबी।  - फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। शहर के रोहतक रोड रेलवे फाटक पर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते लोक निर्माण विभाग ने वाहनों का अवागमन बंद कराया था, लेकिन वाहन पहले की तरह ज्यों के त्यों चल रहे हैं। वाहनों का आवागमन बंद करवाने के लिए विभाग केवल बोर्ड लगाने और प्रशासन को पत्र लिखने तक सीमित रहा है। ऐसे में यहां से गुजर रहे दुपहिया व ई-रिक्शा सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। चंपापुरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने प्रशासन से अस्थायी सड़क का निर्माण करवाने की मांग की हैं, ताकि आए दिनों होने वाले हादसों को रोका जा सके।
Trending Videos

गौरतलब है कि रेल लाइनों का दोहरीकरण होने के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ने से रोहतक रोड रेलवे फाटक को बार-बार बंद करना पड़ रहा था जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। फाटक खुलने के बाद, जहां जाम की स्थिति बनती थी। वहीं, कई बार तो जाम न खुलने से वाहन ट्रैक के बीच ही फंसे रहते थे जिससे आने वाली रेलगाड़ी को आउटर पर ही रोकना पड़ता था। वाहन चालकों और रेलवे की सुरक्षा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग की ओर से 78 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर आरओबी का निर्माण करवाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वाहनों के आवागमन पर है पाबंदी
निर्माण कार्य शुरू होने के बाद संबंधित विभाग ने कार्य के दौरान वाहनों का आवागमन बंद करवाने के लिए जिला उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक आरटीए व रोडवेज महाप्रबंधक को पत्र किया गया था। वहीं, लोक निर्माण विभाग की ओर से कार्य स्थल पर बोर्ड पर वाहनों का आवागमन बंद लिखवाकर औपचारिकताएं पूरी कर दी। बावजूद इसके छोटे व बड़े वाहनों का अवागमन लगातार बना रहा है जिससे कार्य के दौरान सड़क के बीच गहरे गड्ढे व जलभराव और मिट्टी पर फिसलन बनी हुई हैं। सड़क के बीच आए दिनों दुपहिया वाहन व ई-रिक्शा चालक सवारियों सहित गिर कर घायल हो रहे हैं।


सर्विस रोड बनवाने की मांग

वार्ड पार्षद जयसिंह लांबा, संजय कुमार, नरेश यादव, प्रदीप कुमार, विरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार आदि ने जिला प्रशासन से क्षेत्र की आबादी को देखते हुए सर्विस रोड बनवाने की मांग की हैं, ताकि लोगों को डायवर्ट किए गए मार्गों से लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़े और स्थानीय लोग अपने रोजगार या अन्य काम के लिए समय पर गंतव्य पर पहुंच सके।
60 मीटर में रेलवे करवाएगा काम


शहर में बनने वाले तीसरे आरओबी की लंबाई करीब 940 मीटर रहेगी। 880 मीटर लंबाई में आरओबी निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग करवाएगा। जबकि रेलवे लाइनों के ऊपर 60 मीटर का काम रेलवे की ओर से करवाया जाएगा। यह आरओबी फोरलेन बनेगा। इससे यहां जाम की समस्या का समाधान होगा। आरओबी के बीच डिवाइडर बनेगा। सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ बनेंगे। दोनों तरफ सड़क की चौड़ाई 7.5 मीटर और फुटपाथ की चौड़ाई डेढ मीटर रहेगी।






वर्सन:
रोहतक रोड पर चल रहे आरओबी कार्य क्षेत्र के करीब सर्विस रोड बनाने की अनुमति देना हादसों का न्योता देने के बराबर है। हमने वाहनों का आवागमन बंद करवाने के लिए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। इसके लिए हम दोबारा से जिला पुलिस के आला अधिकारियों को अवगत करवाएंगे। - गुरचरण सिंह, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed