{"_id":"696fdf09bb549cd3e20fdd08","slug":"weather-will-change-from-the-night-of-22nd-there-is-a-possibility-of-rain-with-strong-winds-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-150395-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: 22 की रात से बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: 22 की रात से बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 21 Jan 2026 01:31 AM IST
विज्ञापन
खेत में खड़ी सरसाें की फसल।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। क्षेत्र में 22 जनवरी की रात से मौसम में बदलाव आएगा। 23 से 26 तक जनवरी तेज हवाओं के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी के बाद भी इस माह के अंत तक बादल छाए रहेंगे। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 22 जनवरी को मैदानी भागों में मौसम में बदलाव होने की संभावनाएं बन रही हैं। उन्होंने बताया कि मध्यम श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 22 जनवरी रात्रि से आसमान में बादल छा जाएंगे। 23 जनवरी को तेज गति की हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश एवं कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावनाएं बन रही हैं। सीमित भागों में ओलावृष्टि होने का भी अनुमान है। उन्होंने बताया कि जनवरी के अंत तक और फरवरी महीने की शुरुआत में भी मौसम में बादलवाई बने रहने की संभावनाएं बन रही हैं। वहीं,किसानों का मानना है कि अगर इस समय बारिश हो जाती है तो रबी की सभी प्रकार की फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
किसान नरेश कुमार, रामेहर, राय सिंह का कहना है कि बारिश के साथ ओलावृष्टि से नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि समय सरसों की फसल में फलियां लग रही हैं। सरसों व गेहूं का सही तरीके से विकास हो रहा है। बारिश होने से आगे चलकर पकाव बढि़या हो सकेगा जिससे प्रति एकड़ औसत पैदावार बढि़या मिल सकती है। विदित रहे जिला में एक लाख 60 हजार एकड़ में सरसों व करीब एक लाख एकड़ में गेहूं की फसल खड़ी है। क्षेत्र के किसानों को रबी की फसलों से ही खासी उम्मीदें होती हैं। खरीफ सीजन में तो जलभराव की वजह से इतनी पैदावार नहीं मिल पाती।
Trending Videos
किसान नरेश कुमार, रामेहर, राय सिंह का कहना है कि बारिश के साथ ओलावृष्टि से नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि समय सरसों की फसल में फलियां लग रही हैं। सरसों व गेहूं का सही तरीके से विकास हो रहा है। बारिश होने से आगे चलकर पकाव बढि़या हो सकेगा जिससे प्रति एकड़ औसत पैदावार बढि़या मिल सकती है। विदित रहे जिला में एक लाख 60 हजार एकड़ में सरसों व करीब एक लाख एकड़ में गेहूं की फसल खड़ी है। क्षेत्र के किसानों को रबी की फसलों से ही खासी उम्मीदें होती हैं। खरीफ सीजन में तो जलभराव की वजह से इतनी पैदावार नहीं मिल पाती।
विज्ञापन
विज्ञापन