सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   Ration of Anganwadi centers distributed by keeping private place instead of government building, clashes with villagers' supervisor

सरकारी भवन की बजाय निजी जगह रखकर बांटा आंगनबाड़ी केंद्रों का राशन, ग्रामीणों की सुपरवाइजर से हुई नोक-झोक

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 01 Mar 2022 11:29 PM IST
विज्ञापन
Ration of Anganwadi centers distributed by keeping private place instead of government building, clashes with villagers' supervisor
भैरवी में ग्रामीणों और सुपरवाइजर एसो. की प्रधान के बीच हुई नोक-झोक का दृश्य। - फोटो : CharkhiDadri
विज्ञापन
चरखी दादरी। सरकारी भवन की बजाय किसी की निजी जगह पर आंगनबाड़ी केंद्रों के राशन का वितरण करने से खफा तीन गांवों के ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर बवाल काटा। भैरवी गांव में एकत्र हुए तीन गांवों (चरखी, बीड़-भैरवी और भैरवी) के ग्रामीणों की सुपरवाइजर से तीखी नोक-झोक भी हुई। हालांकि करीब सवा घंटे बाद सुपरवाइजर के गलती मान लेने और भविष्य में सरकारी भवन में ही राशन वितरण का आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हुए।
Trending Videos

आंगनबाड़ी वर्कर्स पिछले करीब 90 दिनों से हड़ताल पर हैं। इसके चलते आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए पहुंचने वाले राशन वितरण में दिक्कतें आ रही हैं। गत रविवार को चरखी के अलावा बीड़-भैरवी और भैरवी गांव में भी वितरण के लिए राशन पहुंचा था। आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने के चलते तीनों गांवों में राशन किसी की निजी जगह पर रखकर वितरित करवाया गया। इससे खफा ग्रामीणों ने वितरण में धांधली के आरोप लगाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस मसले पर तीनों गांवों के ग्रामीण मंगलवार सुबह भैरवी में एकत्र हुए। ग्रामीणों ने निजी जगहों पर राशन वितरण के कदम को लेकर रोष जताया। इसके बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सुमन देवी उनके बीच पहुंचीं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताले लगे होने के चलते और रविवार को छुट्टी के लिए गांवों के सरकारी भवन बंद होने के कारण मजबूरीवश राशन निजी केंद्रों पर रखकर वितरित करना पड़ा। अगर ग्रामीण इससे संतुष्ट नहीं है तो भविष्य में ऐसा नहीं होगा। सुपरवाइजर के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।
मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
भैरवी में हंगामा होने पर कुछ आंगनबाड़ी वर्कर्स भी मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने मांगों की तरफ ध्यान न देने पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका। आंगनबाड़ी वर्कर्स उनकी हड़ताल के बावजूद गांवों में होने वाले राशन वितरण कार्य से खफा हैं।
ग्रामीण बोले : नियमानुसार पारदर्शी तरीके से हो राशन वितरण
राशन वितरण पारदर्शी तरीके से होना चाहिए जो निजी जगह पर संभव नहीं है। ग्रामीण निजी जगह पर रखकर राशन बंटवाने से खफा हैं और सुपरवाइजर के समक्ष ये ही बात हमने रखी।
गुलजारी, पूर्व सरपंच, चरखी
सरकारी जगह पर ही राशन वितरण का नियम है और किसी की निजी जगह पर रखकर राशन वितरण करवाना गलत है। इससे धांधली की संभावना रहती है।
रामनिवास, पंच, भैरवी
वर्जन
राशन रविवार को आया था और आंगनबाड़ी केंद्रों की चाबी हमें नहीं मिली जिसके कारण निजी जगह पर राशन रखवाकर बंटवाना पड़ा। भविष्य में ऐसा वाक्या नहीं दोहराया जाएगा और मैंने ग्रामीणों को ये ही आश्वासन दिया है।
सुमन देवी, सुपरवाइजर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed