{"_id":"691f74a3fc6ae56a550295b9","slug":"air-quality-improves-aqi-reaches-237-people-are-falling-ill-due-to-change-in-temperature-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-147800-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, एक्यूआई 237 पर पहुंचा, तापमान में बदलाव से बीमार पड़ रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, एक्यूआई 237 पर पहुंचा, तापमान में बदलाव से बीमार पड़ रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिले में एक्यूआई में काफी सुधार आया है। वीरवार को एक्यूआई 310 से घटकर 237 पर आ गया है। प्रशासन की ओर से एक्यूआई सुधार के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा है। इसका सीधा असर वायु गुणवत्ता पर साफ देखने को मिल रहा है। हवा सुधरने के बाद श्वास के मरीजों ने भी चैन की सांस ली है। तापमान पर नजर डालें तो वीरवार को दिन का तापमान 26 डिग्री और रात का तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। खराब मौसम का सीधा असर वायु प्रदूषण पर पड़ता है, दोनों से ही स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव मानवी जीवन पर पड़ रहा है।
मरीजों की संख्या बढ़ी
वायु गुणवत्ता कभी ऊपर तो कभी नीचे जा रहा है, लेकिन सांस लेने के लिए हवा पिछले करीब एक महीने से खराब चल रही है। मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता का स्तर 50 के नीचे रहना चाहिए, लेकिन यह फिलहाल 300 के आसपास चल रहा है। कभी एक्यूआई घटता भी तो अगले ही दिन फिर से प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे में सांस के मरीजों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम कर रहा बीमार
मौसम में बदलाव का भी लोगों के स्वास्थ्य पर दिख असर दिखाई दे रहा है। अस्पताल में ठंड से ग्रसित मरीज निरंतर पहुंच रहे है। रात को पारा 9 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसके कारण लोग बीमार ज्यादा पड़ रहे है। दिन को मौसम अनुकूल बना हुआ है। तापमान में आए अंतर के कारण लोग ठंड का शिकार हो रहे है। सिविल अस्पताल में निरंतर ओपीडी बढ़ रही है, जिनमें खांसी जुकाम, बुखार इत्यादि के मरीज पहुंच रहे हैं।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सक्रिय
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी अब जिले में सक्रिय नजर आ रहा है। शहर की सड़कों पर निरंतर पानी का छिड़काव हो रहा है और नियमों का उल्लंघन करने पर भी कार्रवाई देखने को मिल रही है। टीम के सदस्य हर रोज जिले में गश्त कर रहे है। माइनिंग जोन व क्रशर बंद होने के कारण सड़कों पर ट्रक या भारी वाहन न के बराबर दिखाई दे रहे है, जिनकी पहले सभी सड़कों पर कतारें दिखाई देती थी।
Trending Videos
मरीजों की संख्या बढ़ी
वायु गुणवत्ता कभी ऊपर तो कभी नीचे जा रहा है, लेकिन सांस लेने के लिए हवा पिछले करीब एक महीने से खराब चल रही है। मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता का स्तर 50 के नीचे रहना चाहिए, लेकिन यह फिलहाल 300 के आसपास चल रहा है। कभी एक्यूआई घटता भी तो अगले ही दिन फिर से प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे में सांस के मरीजों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम कर रहा बीमार
मौसम में बदलाव का भी लोगों के स्वास्थ्य पर दिख असर दिखाई दे रहा है। अस्पताल में ठंड से ग्रसित मरीज निरंतर पहुंच रहे है। रात को पारा 9 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसके कारण लोग बीमार ज्यादा पड़ रहे है। दिन को मौसम अनुकूल बना हुआ है। तापमान में आए अंतर के कारण लोग ठंड का शिकार हो रहे है। सिविल अस्पताल में निरंतर ओपीडी बढ़ रही है, जिनमें खांसी जुकाम, बुखार इत्यादि के मरीज पहुंच रहे हैं।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सक्रिय
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भी अब जिले में सक्रिय नजर आ रहा है। शहर की सड़कों पर निरंतर पानी का छिड़काव हो रहा है और नियमों का उल्लंघन करने पर भी कार्रवाई देखने को मिल रही है। टीम के सदस्य हर रोज जिले में गश्त कर रहे है। माइनिंग जोन व क्रशर बंद होने के कारण सड़कों पर ट्रक या भारी वाहन न के बराबर दिखाई दे रहे है, जिनकी पहले सभी सड़कों पर कतारें दिखाई देती थी।