{"_id":"691f73a0c018b31ba90dba8c","slug":"family-meets-sp-in-connection-with-murder-of-youth-demands-immediate-arrest-of-accused-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1004-147828-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: युवक की हत्या मामले में एसपी से मिले परिजन, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: युवक की हत्या मामले में एसपी से मिले परिजन, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे मृतक प्रिंस के परिजन।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी के कबीर नगर निवासी युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में परिजनों ने वीरवार को विधायक सुनील सांगवान व पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा से मुलाकात की। परिजनों ने पुलिस की ओर से अभी तक की गई कार्रवाई पर असहमति जताई है। परिजनों का कहना है कि घटना के समय मौके पर मुख्य आरोपी के साथ 7-8 युवक और भी थे, लेकिन घटना के 12 दिन बीतने के बावजूद पुलिस अभी तक दो ही युवकों को गिरफ्तार कर सकी है। परिजनों का कहना है कि उन्हें यह कहकर गुमराह किया जा रहा है कि जिन युवकों को रिमांड पर लिया गया था, उन्होंने 3-4 युवक ही उस समय मौजूद बताए हैं। परिजनों ने कहा कि घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, लेकिन पुलिस की ओर से उनकी फुटेज नहीं खंगाली जा रही है।
ये है पूरा मामला
कबीर नगर निवासी जय सिंह ने बताया कि उसके बेटे प्रिंस के साथ इंस्टाग्राम पर गांव मौड़ी निवासी सेठी के साथ अनबन हुई थी। सेठी ने प्रिंस को गत आठ नवंबर को यह कहकर गांव में बुला लिया कि बैठकर बात करेंगे। जिस पर उसका दामाद अंकुश व बेटा प्रिंस गांव मौड़ी चले गए। वहां पर सेठी व 7-8 अन्य लोगों ने लोहे के तार लगे डंडों, रॉड से हमला कर प्रिंस को घायल कर दिया। जिसके बाद प्रिंस को पहले दादरी के नागरिक अस्पताल और यहां से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। बाद में परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए लेकिन 15 नवंबर को प्रिंस ने दम तोड़ दिया।
न्याय की लगाई गुहार
मृतक के पिता जय सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वह लकवाग्रस्त हहै और पत्नी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। प्रिंस चार बहनों का इकलौता भाई था। उसके बावजूद उन्हें न्याय की राह नहीं दिख रही है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
Trending Videos
ये है पूरा मामला
कबीर नगर निवासी जय सिंह ने बताया कि उसके बेटे प्रिंस के साथ इंस्टाग्राम पर गांव मौड़ी निवासी सेठी के साथ अनबन हुई थी। सेठी ने प्रिंस को गत आठ नवंबर को यह कहकर गांव में बुला लिया कि बैठकर बात करेंगे। जिस पर उसका दामाद अंकुश व बेटा प्रिंस गांव मौड़ी चले गए। वहां पर सेठी व 7-8 अन्य लोगों ने लोहे के तार लगे डंडों, रॉड से हमला कर प्रिंस को घायल कर दिया। जिसके बाद प्रिंस को पहले दादरी के नागरिक अस्पताल और यहां से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। बाद में परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए लेकिन 15 नवंबर को प्रिंस ने दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्याय की लगाई गुहार
मृतक के पिता जय सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वह लकवाग्रस्त हहै और पत्नी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। प्रिंस चार बहनों का इकलौता भाई था। उसके बावजूद उन्हें न्याय की राह नहीं दिख रही है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।