{"_id":"691f6deddc10a737f7035c0b","slug":"shopkeeper-duped-of-rs-4-lakh-on-pretext-of-selling-red-tortoise-fir-lodged-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-147837-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: लाल रंग का कछुआ बेचने के नाम पर दुकानदार को लगाई चार लाख रुपये की चपत, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: लाल रंग का कछुआ बेचने के नाम पर दुकानदार को लगाई चार लाख रुपये की चपत, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
बाढड़ा। दादरी जिले के गांव मांढी केहर निवासी एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर लाल रंग का कछुआ बेचने के नाम पर चार लाख रुपये की धोखाधड़ी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव मांढी केहर निवासी प्रमोद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिव्यांग है और गांव में ही परचून की दुकान चलाता है। दो जुलाई 2024 को लाल सिंह और सुरेश उर्फ राजू नामक दो व्यक्ति उसकी दुकान पर आए और उससे कुछ सामान खरीदा और वहीं पर बैठ गए। इस दौरान वे उससे बात करने लगे और कहा कि उन्हें लाल रंग का कछुआ खरीदना है। साथ ही कहा कि यदि वह उन्हें लाल कछुआ दिला देता है तो वे 10 लाख रुपये देंगे।
उसके दो-तीन दिन बाद उसकी दुकान पर तीन-चार व्यक्ति आए और कहा कि उनके पास लाल रंग का कछुआ है। यदि कोई खरीदना चाहता है तो वे उसे चार लाख रुपये में दे देंगे। उसने कहा कि उसकी दुकान पर दो व्यक्ति आए थे और वे कछुआ खरीदने की बात कर रहे थे। इस दौरान वह चार लाख रुपये में कछुआ खरीदने को तैयार हो गया।
पीड़ित प्रमोद के अनुसार वह उनके बहकावे में आ गया और 14 जुलाई 2024 को यूपीआई आईडी से उनके पास 10 हजार रुपये भेज दिए। उसके बाद भी उसने यूपीआई आईडी से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से तथा नकद मिलाकर कुल चार लाख रुपये उनको दे दिए। उसके बाद उक्त लोग उसे लाल कछुआ देने के नाम पर गाड़ी में बैठाकर ले गए। जब वे लोहारू फाटक के पास पहुंचे तो उक्त लोगों ने उसे गाड़ी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और वहां से भाग गए। साथ ही उसे कहीं शिकायत करने पर दुकान पर आकर जान से मारने की धमकी दी।
प्रमोद के अनुसार वह किसी तरह घर वापस पहुंचा और उक्त मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका फोन नहीं उठाया। बाढड़ा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Trending Videos
गांव मांढी केहर निवासी प्रमोद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दिव्यांग है और गांव में ही परचून की दुकान चलाता है। दो जुलाई 2024 को लाल सिंह और सुरेश उर्फ राजू नामक दो व्यक्ति उसकी दुकान पर आए और उससे कुछ सामान खरीदा और वहीं पर बैठ गए। इस दौरान वे उससे बात करने लगे और कहा कि उन्हें लाल रंग का कछुआ खरीदना है। साथ ही कहा कि यदि वह उन्हें लाल कछुआ दिला देता है तो वे 10 लाख रुपये देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके दो-तीन दिन बाद उसकी दुकान पर तीन-चार व्यक्ति आए और कहा कि उनके पास लाल रंग का कछुआ है। यदि कोई खरीदना चाहता है तो वे उसे चार लाख रुपये में दे देंगे। उसने कहा कि उसकी दुकान पर दो व्यक्ति आए थे और वे कछुआ खरीदने की बात कर रहे थे। इस दौरान वह चार लाख रुपये में कछुआ खरीदने को तैयार हो गया।
पीड़ित प्रमोद के अनुसार वह उनके बहकावे में आ गया और 14 जुलाई 2024 को यूपीआई आईडी से उनके पास 10 हजार रुपये भेज दिए। उसके बाद भी उसने यूपीआई आईडी से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से तथा नकद मिलाकर कुल चार लाख रुपये उनको दे दिए। उसके बाद उक्त लोग उसे लाल कछुआ देने के नाम पर गाड़ी में बैठाकर ले गए। जब वे लोहारू फाटक के पास पहुंचे तो उक्त लोगों ने उसे गाड़ी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और वहां से भाग गए। साथ ही उसे कहीं शिकायत करने पर दुकान पर आकर जान से मारने की धमकी दी।
प्रमोद के अनुसार वह किसी तरह घर वापस पहुंचा और उक्त मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका फोन नहीं उठाया। बाढड़ा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।