{"_id":"692ca02d4d431a3ef00a6fff","slug":"sports-facilities-will-be-revitalized-five-stadiums-will-be-renovated-at-a-cost-of-rs-117-crore-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1010-148218-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: खेल सुविधाओं में आएगी नई जान, 1.17 करोड़ से पांच स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: खेल सुविधाओं में आएगी नई जान, 1.17 करोड़ से पांच स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धार
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। जिले के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिले के पांच महत्वपूर्ण खेल स्टेडियमों की दशा सुधारने और उन्हें फिर से सक्रिय बनाने के लिए सरकार ने 1.17 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।
यह राशि खेल विभाग को मंजूर हुई है, जिसे लोक निर्माण विभाग के माध्यम से खर्च किया जाएगा। लंबे समय से उपेक्षा और कमजोर रखरखाव के कारण खराब हालत में पहुंचे इन स्टेडियमों का अब जल्द ही जीर्णोद्धार शुरू होगा।
खेल विभाग की ओर से यह राशि जमा करवाने के साथ-साथ पूरा काम लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है। विभाग अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करके मरम्मत कार्य शुरू करेगा। अधिकारियों के अनुसार एक हफ्ते के अंदर ही मैदान पर काम की शुरुआत देखने को मिल सकती है।
खिलाड़ियों और एथेलेटिक्स कोच ज्ञानेंद्र, प्रवेश कोच, मनीषा कोच, संजीत कोच, खिलाड़ी सुमित, निशांत, युग, विवेक, पुनीत इत्यादि ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि खेल सुविधाएं ठीक होने से न केवल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा बल्कि जिले से बेहतर खेल प्रदर्शन की उम्मीद भी बढ़ेगी।
Trending Videos
यह राशि खेल विभाग को मंजूर हुई है, जिसे लोक निर्माण विभाग के माध्यम से खर्च किया जाएगा। लंबे समय से उपेक्षा और कमजोर रखरखाव के कारण खराब हालत में पहुंचे इन स्टेडियमों का अब जल्द ही जीर्णोद्धार शुरू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
खेल विभाग की ओर से यह राशि जमा करवाने के साथ-साथ पूरा काम लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है। विभाग अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करके मरम्मत कार्य शुरू करेगा। अधिकारियों के अनुसार एक हफ्ते के अंदर ही मैदान पर काम की शुरुआत देखने को मिल सकती है।
खिलाड़ियों और एथेलेटिक्स कोच ज्ञानेंद्र, प्रवेश कोच, मनीषा कोच, संजीत कोच, खिलाड़ी सुमित, निशांत, युग, विवेक, पुनीत इत्यादि ने इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि खेल सुविधाएं ठीक होने से न केवल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा बल्कि जिले से बेहतर खेल प्रदर्शन की उम्मीद भी बढ़ेगी।