{"_id":"690121623bd4cf38b80362fc","slug":"teachers-given-letter-to-deo-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-146740-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: राजकीय अध्यापक संघ-70 के सदस्यों ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Charkhi Dadri News: राजकीय अध्यापक संघ-70 के सदस्यों ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी             
                        
       Updated Wed, 29 Oct 2025 01:32 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                संवाद न्यूज एजेंसी 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                                
                                 
                
चरखी दादरी। राजकीय अध्यापक संघ-70 की ओर से राज्य उपप्रधान जगमेंद्र छिल्लर की अगुवाई में जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र जांघू से उनके कार्यालय में पहुंच कर शिष्टाचार भेंट की गई। इस मुलाकात के दौरान अनेक विषयों पर चर्चा हुई। साथ में जो समस्याएं तथा मांगें पिछले लंबे समय से लंबित हैं, उनको लेकर मांगपत्र भी रखा गया।
इस दौरान मांगों को लेकर अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि ज्यादा से ज्यादा काम करवाने का प्रयास रहेगा। एसीपी 2000 तथा 2011 का हल जल्द निकालेंगे। हर सप्ताह सभी वर्गों की 10 एसीपी हल की जाएगी। सभी मेडिकल बिल समय पर किए जाएंगे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
एलटीसी मामले डीईओ आफिस के अधीन कार्य पूरा हो चुका है। एसीपी मामले में बार-बार आपत्ति न लगे, इसके लिए स्कूलों के लिपिकों को कार्यालय से प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।
इस मौके पर जिला प्रधान हरियाणा कर्मचारी महासंघ जयवीर घसौला, जिला प्रधान कृष्ण कुमार आदमपुर डाढी, ब्लॉक दादरी प्रधान पवन सांगवान, बौंद प्रधान जिले सिंह पिलानिया, जिला उप प्रधान अंजन सांगवान, बाढड़ा प्रधान सोमबीर जगरामबास, नरेश बलाली आदि मौजूद रहे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
चरखी दादरी। राजकीय अध्यापक संघ-70 की ओर से राज्य उपप्रधान जगमेंद्र छिल्लर की अगुवाई में जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र जांघू से उनके कार्यालय में पहुंच कर शिष्टाचार भेंट की गई। इस मुलाकात के दौरान अनेक विषयों पर चर्चा हुई। साथ में जो समस्याएं तथा मांगें पिछले लंबे समय से लंबित हैं, उनको लेकर मांगपत्र भी रखा गया।
इस दौरान मांगों को लेकर अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि ज्यादा से ज्यादा काम करवाने का प्रयास रहेगा। एसीपी 2000 तथा 2011 का हल जल्द निकालेंगे। हर सप्ताह सभी वर्गों की 10 एसीपी हल की जाएगी। सभी मेडिकल बिल समय पर किए जाएंगे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            एलटीसी मामले डीईओ आफिस के अधीन कार्य पूरा हो चुका है। एसीपी मामले में बार-बार आपत्ति न लगे, इसके लिए स्कूलों के लिपिकों को कार्यालय से प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।
इस मौके पर जिला प्रधान हरियाणा कर्मचारी महासंघ जयवीर घसौला, जिला प्रधान कृष्ण कुमार आदमपुर डाढी, ब्लॉक दादरी प्रधान पवन सांगवान, बौंद प्रधान जिले सिंह पिलानिया, जिला उप प्रधान अंजन सांगवान, बाढड़ा प्रधान सोमबीर जगरामबास, नरेश बलाली आदि मौजूद रहे।