{"_id":"692f4e7688a96bb51a0f594e","slug":"the-department-does-not-have-a-super-sucker-machine-the-agency-is-doing-the-cleaning-charkhi-dadri-news-c-126-1-shsr1012-148288-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: विभाग के पास नहीं सुपर सकर मशीन, एजेंसी कर रही सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: विभाग के पास नहीं सुपर सकर मशीन, एजेंसी कर रही सफाई
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चरखी दादरी। दादरी नगर में सीवर लाइनों की सफाई के लिए विभाग को जेटिंग मशीन हायर करनी पड़ रही है। इतना ही नहीं सुपर सकर मशीन न होने से एजेंसी से सफाई करवानी पड़ रही है। शहर में करीब 175 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन है। आए दिन सीवर लाइनें ब्लॉक हो रही हैं। इससे लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
शहर में 21 वार्ड व बाजार भी हैं। प्रतिदिन कहीं न कहीं सीवर लाइनें रुक जाती हैं। कर्मचारी सीवर लाइनों में फट्टी भी मारते हैं, इससे लाइनें खुल नहीं पाती हैं। शहर के कई भागों में करीब 45 साल पुरानी सीवर लाइनें हैं जो जवाब दे चुकी हैं। पुराना झज्जर रोड क्षेत्र में तो विभाग ने पुरानी लाइनों को लेमिनेशन भी किया है। कई भागों में पुरानी सीवर लाइनें पेयजल की लाइनों से जुड़ी हुई हैं जिससे दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है।
शहर मेंं तीन नए पंपिंग स्टेशन भी बनाए गए है जिनके जरिए पानी का उठान किया जाता है। डूंगरवाला जोहड़, कीकरवासनी क्षेत्र व तिकोना पार्क के समीप पंपिंग स्टेशन नए बने हैं। इनमें डेढ़ गुना ज्यादा क्षमता की नई मोटरें भी लगाई गई हैं ताकि पानी का उठान जल्दी हो सके। कई भागों में मेन लाइनें बदली भी गई हैं। ढाणी रेलवे फाटक से दिल्ली रोड सीवर प्लांट तक 20 इंची नई लाइन बिछाई गई है।
अब शहर को सुपर सकर मशीन की सख्त जरूरत है। सुपर सकर मशीन से ही लाइनें खुल पाती हैं। विभाग एजेंसी की सुपर सकर मशीन से काम करवा रहा है। इसी प्रकार जेटिंग मशीन की भी सख्त जरूरत है। इस समय विभाग के पास एक जेटिंग मशीन है जबकि एक हायर करनी पड़ रही है,तब जाकर मुश्किल से पूर्ति हो पाती है। एक वार्ड का कई दिन बाद लाइन खोलने का नंबर आता है।
Trending Videos
शहर में 21 वार्ड व बाजार भी हैं। प्रतिदिन कहीं न कहीं सीवर लाइनें रुक जाती हैं। कर्मचारी सीवर लाइनों में फट्टी भी मारते हैं, इससे लाइनें खुल नहीं पाती हैं। शहर के कई भागों में करीब 45 साल पुरानी सीवर लाइनें हैं जो जवाब दे चुकी हैं। पुराना झज्जर रोड क्षेत्र में तो विभाग ने पुरानी लाइनों को लेमिनेशन भी किया है। कई भागों में पुरानी सीवर लाइनें पेयजल की लाइनों से जुड़ी हुई हैं जिससे दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर मेंं तीन नए पंपिंग स्टेशन भी बनाए गए है जिनके जरिए पानी का उठान किया जाता है। डूंगरवाला जोहड़, कीकरवासनी क्षेत्र व तिकोना पार्क के समीप पंपिंग स्टेशन नए बने हैं। इनमें डेढ़ गुना ज्यादा क्षमता की नई मोटरें भी लगाई गई हैं ताकि पानी का उठान जल्दी हो सके। कई भागों में मेन लाइनें बदली भी गई हैं। ढाणी रेलवे फाटक से दिल्ली रोड सीवर प्लांट तक 20 इंची नई लाइन बिछाई गई है।
अब शहर को सुपर सकर मशीन की सख्त जरूरत है। सुपर सकर मशीन से ही लाइनें खुल पाती हैं। विभाग एजेंसी की सुपर सकर मशीन से काम करवा रहा है। इसी प्रकार जेटिंग मशीन की भी सख्त जरूरत है। इस समय विभाग के पास एक जेटिंग मशीन है जबकि एक हायर करनी पड़ रही है,तब जाकर मुश्किल से पूर्ति हो पाती है। एक वार्ड का कई दिन बाद लाइन खोलने का नंबर आता है।