सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Charkhi Dadri News ›   The policies of the Central Government are a planned attack against the workers, the poor, the farmers and the common people: Comrade

मजदूर, गरीब, किसान व आमजन के खिलाफ सुनियोजित हमला है केंद्र सरकार की नीतियां : कामरेड

संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी Updated Sun, 01 Feb 2026 12:41 AM IST
विज्ञापन
The policies of the Central Government are a planned attack against the workers, the poor, the farmers and the common people: Comrade
निर्माण मजदूरों को संबोधित करते कामरेड सुखवीर। - फोटो : 1
विज्ञापन
बाढड़ा। लेबर कोड, मनरेगा पर हमले और बीपीएल कार्ड कटौती के जरिए मेहनतकश जनता को गुलामी की ओर धकेला जा रहा है। जो सहन नहीं होगा। यह बात कामरेड सुखबीर सिंह ने शनिवार को गांव कारी व रूपादास में निर्माण मजदूरों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
Trending Videos

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां मजदूर वर्ग, ग्रामीण गरीब, किसान और आम जनता के खिलाफ एक सुनियोजित और बहुस्तरीय हमला हैं। लेबर कोड, प्रस्तावित बिजली बिल- 2025, मनरेगा को कमजोर करना और बड़े पैमाने पर बीपीएल कार्ड काटना, ये सभी कदम मिलकर मेहनतकश जनता को आर्थिक बदहाली, असुरक्षा की ओर धकेल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कामरेड सुखबीर सिंह ने कहा कि चारों लेबर कोड मजदूरों के दशकों के संघर्ष से हासिल अधिकारों पर सीधा प्रहार हैं। स्थायी रोजगार, न्यूनतम मजदूरी, आठ घंटे का कार्य दिवस, सामाजिक सुरक्षा, हड़ताल और यूनियन बनाने के अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है। ठेका और फिक्स्ड टर्म रोजगार को बढ़ावा देकर मजदूरों को हर समय नौकरी से निकाले जाने की स्थिति में धकेला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बिजली बिल- 2025 भी भाजपा सरकार के इसी जनविरोधी एजेंडे का हिस्सा है। इस बिल के जरिए बिजली वितरण को निजी कंपनियों के हवाले करने, सब्सिडी व्यवस्था को खत्म करने और राज्यों के अधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है। इसके लागू होने से बिजली के दामों में भारी बढ़ोतरी होगी, गरीब और मध्यम वर्ग पर बोझ बढ़ेगा, किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली राहत खत्म होगी।
जिला संयोजक सुमेर धारणी ने कहा कि यह योजना ग्रामीण गरीबों के लिए जीवनरेखा है जबकि सरकार जानबूझकर इसे कमजोर कर रही है। अब नया कानून लाकर इसे खत्म कर दिया है। बैठक में कोषाध्यक्ष रोशनलाल, उमराव, जयवीर सिंह, जसवंत सिंह, जयवीर सिंह, मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, गुणपाल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed