{"_id":"693f0b7213c0ebd70503a33e","slug":"two-wrestlers-from-the-district-won-gold-medals-in-the-national-wrestling-competition-creating-excitement-among-sports-lovers-charkhi-dadri-news-c-126-1-cdr1009-148803-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Charkhi Dadri News: राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के दो पहलवानों ने जीते स्वर्ण पदक, खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Charkhi Dadri News: राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के दो पहलवानों ने जीते स्वर्ण पदक, खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवान सुजीत कलकल अपने पदक के साथ।
- फोटो : 1
विज्ञापन
चरखी दादरी। शहर के दो पहलवानों ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में चैंपियन बन एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में जिले के पहलवान सुजीत कलकल और महिला पहलवान रजनीता ने अपने-अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीते हैं। दोनों पहलवानों की इस उपलब्धि पर जिले के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
जिला कुश्ती संघ के सचिव योगेश इमलोटा ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद में 12 से 14 दिसंबर तक नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में गांव इमलोटा निवासी पहलवान सुजीत कलकल ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में और गांव झोझू निवासी महिला पहलवान रजनीता ने 59 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा की तरफ से भाग लिया था। उन्होंने कहा शुक्रवार को हुए मुकाबले में पहलवान रजनीता ने अपने भारवर्ग के फ्री-स्टाईल मुकाबले में प्रतिद्वंदी को मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं पहलवान सुजीत कलकल ने शनिवार को हुए 65 किलोग्राम भारवर्ग के फ्री-स्टाईल मुकाबले में शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण जीता है।
गौरतलब है कि बीती 16 नवंबर को जिले के गांव सातौर स्थित नान्हड़ अखाड़ा में सीनियर जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों के विभिन्न भारवर्ग में पहला स्थान प्राप्त करने वाले 30 खिलाड़ियों ने पांच दिसंबर को हिसार जिले के गांव उमरा में आयोजित सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के पहलवान सुजीत कलकल और महिला पहलवान रजनीता ने सफलता प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाई थी।
पहलवान सुजीत कलकल की उपलब्धियां
गांव इमलोटा निवासी पहलवान सुजीत कलकल ने गत अक्तूबर माह में सर्बिया में आयोजित दो दिवसीय वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में अंडर-23 वर्ग में उज्बेकिस्तान के पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले वे अंडर-20 आयुवर्ग में दो बार एशिया चैंपियन तथा एक बार जूनियर एशिया चैंपियन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। साथ ही वर्ल्ड रैंकिंग में दो बार स्वर्ण पदक, एक बार अंडर-23 में वर्ल्ड चैंपियन तथा एक बार वर्ल्ड में तीसरे स्थान पर रह चुके हैं।
Trending Videos
जिला कुश्ती संघ के सचिव योगेश इमलोटा ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद में 12 से 14 दिसंबर तक नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में गांव इमलोटा निवासी पहलवान सुजीत कलकल ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में और गांव झोझू निवासी महिला पहलवान रजनीता ने 59 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा की तरफ से भाग लिया था। उन्होंने कहा शुक्रवार को हुए मुकाबले में पहलवान रजनीता ने अपने भारवर्ग के फ्री-स्टाईल मुकाबले में प्रतिद्वंदी को मात देते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं पहलवान सुजीत कलकल ने शनिवार को हुए 65 किलोग्राम भारवर्ग के फ्री-स्टाईल मुकाबले में शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण जीता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि बीती 16 नवंबर को जिले के गांव सातौर स्थित नान्हड़ अखाड़ा में सीनियर जिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों के विभिन्न भारवर्ग में पहला स्थान प्राप्त करने वाले 30 खिलाड़ियों ने पांच दिसंबर को हिसार जिले के गांव उमरा में आयोजित सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के पहलवान सुजीत कलकल और महिला पहलवान रजनीता ने सफलता प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाई थी।
पहलवान सुजीत कलकल की उपलब्धियां
गांव इमलोटा निवासी पहलवान सुजीत कलकल ने गत अक्तूबर माह में सर्बिया में आयोजित दो दिवसीय वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में अंडर-23 वर्ग में उज्बेकिस्तान के पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले वे अंडर-20 आयुवर्ग में दो बार एशिया चैंपियन तथा एक बार जूनियर एशिया चैंपियन का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। साथ ही वर्ल्ड रैंकिंग में दो बार स्वर्ण पदक, एक बार अंडर-23 में वर्ल्ड चैंपियन तथा एक बार वर्ल्ड में तीसरे स्थान पर रह चुके हैं।