{"_id":"697e3390177df0f77005d883","slug":"women-players-from-haryana-won-gold-in-the-national-competition-2026-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kabaddi Championship: हरियाणा की बेटियों का जलवा, 72वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kabaddi Championship: हरियाणा की बेटियों का जलवा, 72वीं सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
संवाद न्यूज एजेंसी, चरखी दादरी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:23 PM IST
विज्ञापन
सार
72वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। हरियाणा ने फाइलन में एक रोमांचक मुकाबले में हिमाचल को हराया।
हरियाणा ने सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
तेलंगाना के गाची बोवली इंडोर स्टेडियम में 27 से 30 जनवरी तक आयोजित 72वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।
Trending Videos
हरियाणा की महिला टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला इंडियन रेलवे की टीम के साथ बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली जिसमें हरियाणा की बेटियों ने अद्भुत साहस, रणनीति और संयम का परिचय देते हुए 39-37 के करीबी अंतर से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता के दौरान एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के चेयरमैन कुलदीप दलाल ने मौके पर मौजूद रहकर टीम का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि पूरे टूर्नामेंट में हरियाणा की टीम ने अनुशासन, दमखम, खेल भावना और सामूहिक प्रयास का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार में खनन एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियां आज खेलों के क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल एक पदक नहीं, बल्कि प्रदेश की खेल संस्कृति और बेटियों की मेहनत का प्रतीक है।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि राज्य सरकार और एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव नसीब जांघू, सहसचिव कुलदीप पहल, पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर पहल, कोषाध्यक्ष अनिल राठी सहित द्रोणाचार्य, अर्जुन व भीम अवार्डी, कोच, पदाधिकारी एवं खेल प्रेमियों ने टीम की कोच मनीषा दलाल, मैनेजर प्रियंका एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार में खनन एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की बेटियां आज खेलों के क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह जीत केवल एक पदक नहीं, बल्कि प्रदेश की खेल संस्कृति और बेटियों की मेहनत का प्रतीक है।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि राज्य सरकार और एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव नसीब जांघू, सहसचिव कुलदीप पहल, पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर पहल, कोषाध्यक्ष अनिल राठी सहित द्रोणाचार्य, अर्जुन व भीम अवार्डी, कोच, पदाधिकारी एवं खेल प्रेमियों ने टीम की कोच मनीषा दलाल, मैनेजर प्रियंका एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
