Haryana: सीएम सैनी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं
सीएम सैनी संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान सीएम सैनी ने प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
विस्तार
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज संविधान दिवस के अवसर पर विधानसभा पहुंचे और भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने विधानसभा परिसर में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और दो मिनट का मौन रखकर बाबासाहेब के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर के महान योगदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने दूरदर्शी विचारों और अथक परिश्रम से विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को एक मजबूत, समावेशी और न्यायपूर्ण संविधान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष, समानता और सामाजिक न्याय का प्रतीक है। उन्होंने दलितों, शोषितों और वंचितों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनका दिया हुआ संविधान आज भी हमें एकजुट रखता है और हर नागरिक को समान अधिकार प्रदान करता है।
सीएम सैनी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि हम सभी मिलकर बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लें और संविधान में निहित मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को अपने जीवन में उतारें। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा सहित कई विधायक और अधिकारी भी मौजूद रहे। पूरे विधानसभा परिसर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विशेष सजावट की गई थी और संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया गया। संविधान दिवस के मौके पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें स्कूलों-कॉलेजों में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन, सेमिनार और जागरूकता अभियान प्रमुख हैं।
#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini says, "This is a proud day for us. Dr Bhim Rao Ambedkar and his entire committee drafted India's holy Constitution. It is a matter of pride for us that the country and its people are going ahead with the Constitution. The country is moving… https://t.co/Lu7TSDHtpz pic.twitter.com/S2OgCuUFG2
— ANI (@ANI) November 26, 2025