सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Fatehabad News ›   200 MM Rain in Three Days in Fatehabad

फतेहाबाद में आफत बनी बारिश: तीन दिन में 200 एमएम बरसात, पुरानी इमारत गिरी, पांच फुट तक भरा पानी

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 30 Jul 2021 12:25 PM IST
सार

फतेहाबाद शहर के जवाहर चौक, धर्मशाला रोड, थाना रोड व जीटी रोड पर भारी बारिश के कारण दुकानों में पानी घुस गया। दुकानदार बाल्टियों से दुकानों में घुसा पानी बाहर निकालते रहे। चिल्ली क्षेत्र में भी कई घरों में बरसाती पानी भर गया।

विज्ञापन
200 MM Rain in Three Days in Fatehabad
फतेहाबाद में बरसात से भरे पानी से गुजरता व्यक्ति। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फतेहाबाद शहर में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश अब आफत बन गई है। शहर में तीन दिन में 200 एमएम से अधिक बारिश हुई है। इसके कारण पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। शहर का सबसे प्रमुख जवाहर चौक झील में तबदील हो गया।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


बरसात के कारण तहसील चौक पर खाटू श्याम मंदिर के पास पुरानी इमारत का ऊपरी हिस्सा गिर गया। इस इमारत के निचले हिस्से में आटा चक्की चल रही है। हालांकि, जान की कोई हानि नहीं हुई, लेकिन ऊपरी हिस्सा गिरने से आटा चक्की संचालक का काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा मेन बाजार में ही एक मकान की दीवार गिर गई। इससे वहां रखी अलमारी व अन्य सामान टूट गया। परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। दूसरी तरफ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला और कांग्रेसी नेताओं ने जलभराव में डूबे शहर की फोटो ट्वीट करके प्रदेश सरकार और विधायकों पर निशाना साधा है।


अरोड़वंश धर्मशाला के दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
जल निकासी की बेहतर व्यवस्था नहीं होने से नाराज दुकानदारों ने विधायक व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने कहा कि चुनाव के समय उन्होंने विधायक को इसलिए वोट दिए थे ताकि वह पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करवाएंगे। मगर अब हालात ऐसे हो गए हैं कि उनका कारोबार ठप होने की नौबत आ गई है। दुकानदारों ने आरोप लगाए कि अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण शहर में पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था नहीं हो पा रही है। विधायक भी अधिकारियों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। तीन दिन से बाजारों में जलभराव है। मगर प्रशासन पूरी तरह नाकाम हो चुका है।

दुकानों में घुस गया पानी
फतेहाबाद शहर के जवाहर चौक, धर्मशाला रोड, थाना रोड व जीटी रोड पर भारी बारिश के कारण दुकानों में पानी घुस गया। दुकानदार बाल्टियों से दुकानों में घुसा पानी बाहर निकालते रहे। चिल्ली क्षेत्र में भी कई घरों में बरसाती पानी भर गया। लोगों का आरोप है कि सीवरेज सिस्टम के सहारे शहर में पानी निकासी करवाई जा रही है। मगर सीवर लाइन से पानी सात घंटों से भी अधिक समय बाद निकलता है। प्रशासन ने बरसाती पानी निकासी के लिए अलग से कोई नाले का निर्माण नहीं करवाया है।

बारिश के बीच ही हमारे कर्मचारियों द्वारा पंपसेट चला दिए गए हैं। दो पंपसेट शहर में चल रहे हैं। बाकी सीवर लाइन से भी पानी निकासी हो रही है। -आशीष गर्ग, एसडीओ, जनस्वास्थ्य एवं आभियांत्रिकी विभाग

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed