{"_id":"6925f5ffaa3ea99b2a020808","slug":"accused-arrested-for-bank-fraud-rs-5-lakh-recovered-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-144250-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में आरोपी काबू, 5 लाख रुपये बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: बैंक के साथ धोखाधड़ी के मामले में आरोपी काबू, 5 लाख रुपये बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टोहाना। गोल्ड लोन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई करते हुए शहर पुलिस ने सोमवार को पंजाब के संगरूर जिले के बहमनीवाला गांव निवासी विनोद सिंह उर्फ मोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पांच लाख रुपये व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
पुलिस इस मामले में आरोपी की पत्नी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मंगलवार को आरोपी विनोद को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
थाना शहर प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि 25 सितंबर को आईडीएफसी बैंक के गोल्ड लोन अधिकारी अमनजोत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नामजद व्यक्तियों ने झूठ बोलकर 8,07,500 रुपये की धोखाधड़ी की है।
आरोपी ने अपनी पत्नी के नाम पर लोन लिया था कि उसने बैंक से पहले लोन लिया हुआ है। यदि बैंक उसका लोन कर देगा तो वह पुराने लोन की अदायगी कर देगा लेकिन आरोपी ने रुपये लेने के बाद न तो सोना बैंक में रखा न ही पुराने लोन का भुगतान किया है।
Trending Videos
पुलिस इस मामले में आरोपी की पत्नी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मंगलवार को आरोपी विनोद को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना शहर प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि 25 सितंबर को आईडीएफसी बैंक के गोल्ड लोन अधिकारी अमनजोत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि नामजद व्यक्तियों ने झूठ बोलकर 8,07,500 रुपये की धोखाधड़ी की है।
आरोपी ने अपनी पत्नी के नाम पर लोन लिया था कि उसने बैंक से पहले लोन लिया हुआ है। यदि बैंक उसका लोन कर देगा तो वह पुराने लोन की अदायगी कर देगा लेकिन आरोपी ने रुपये लेने के बाद न तो सोना बैंक में रखा न ही पुराने लोन का भुगतान किया है।