{"_id":"6925f450b891558f2004bb54","slug":"work-to-clear-blockages-in-half-the-citys-sewerage-pipelines-begins-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-144273-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: आधे शहर के सीवरेज पाइप लाइनों की ब्लॉकेज खोलने का काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: आधे शहर के सीवरेज पाइप लाइनों की ब्लॉकेज खोलने का काम शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन
फतेहाबाद में की जा रही सीवरेज पाइपों की सफाई।
विज्ञापन
फतेहाबाद। शहर की पुरानी सीवरेज पाइप लाइनों की सफाई का काम शुरू हो गया है। जनस्वास्थ्य विभाग ने एजेंसी को ठेका दिया है। एजेंसी ने चिल्ली झील क्षेत्र से काम शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 1.12 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।
ब्रह्माकुमारी आश्रम रोड पर सीवरेज पाइप बंद होने से होने वाले जलभराव को लेकर ये प्लान जनस्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया था। सुपर सुकर मशीन से पाइपों से पत्थर से लेकर पॉलिथीन निकाले जाएंगे। इन पाइपों की सफाई होने से छोटी पाइपें भी खुल जाएंगी।
जनस्वास्थ्य विभाग ब्रह्माकुमारी आश्रम रोड अशोक नगर से लेकर चिल्ली झील पर बने डिस्पोजल टैंक तक सफाई करवाई जाएगी। अशोक नगर, डीएसपी रोड, लाजपत नगर, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, भीमां बस्ती की सीवरेज पाइप चिल्ली झील तक जुड़ी है। यहां पाइप में आने वाली पानी को डिस्पोजल टैंक से एसटीपी में भेजा जाता है।
Trending Videos
ब्रह्माकुमारी आश्रम रोड पर सीवरेज पाइप बंद होने से होने वाले जलभराव को लेकर ये प्लान जनस्वास्थ्य विभाग ने तैयार किया था। सुपर सुकर मशीन से पाइपों से पत्थर से लेकर पॉलिथीन निकाले जाएंगे। इन पाइपों की सफाई होने से छोटी पाइपें भी खुल जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनस्वास्थ्य विभाग ब्रह्माकुमारी आश्रम रोड अशोक नगर से लेकर चिल्ली झील पर बने डिस्पोजल टैंक तक सफाई करवाई जाएगी। अशोक नगर, डीएसपी रोड, लाजपत नगर, शास्त्री नगर, जवाहर चौक, भीमां बस्ती की सीवरेज पाइप चिल्ली झील तक जुड़ी है। यहां पाइप में आने वाली पानी को डिस्पोजल टैंक से एसटीपी में भेजा जाता है।