{"_id":"697651cb310659f8ce07d88d","slug":"amanpreet-has-been-working-for-social-governments-along-with-law-fatehabad-news-c-21-hsr1019-798430-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: कानून के साथ सामाजिक सरकारों के लिए भी काम रहीं अमनप्रीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: कानून के साथ सामाजिक सरकारों के लिए भी काम रहीं अमनप्रीत
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:54 PM IST
विज्ञापन
अमनप्रीत कौर
विज्ञापन
टोहाना। कानून के पेशे जुड़ी एडवोकेट अमनप्रीत कौर (39) सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भागीदारी पूरी तत्परता के साथ निभा रही हैं। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की सर्वसम्मति से चुनीं गईं एकमात्र सदस्य अमनप्रीत कौर पिछले 16 साल से लोगों को न्याय दिलाने के साथ गरीबों की भी मदद कर रही हैं।
अमनप्रीत कौर ने बताया कि वे अभी तक करीब 12 परिवारों को फिर से बसा चुकी हैं। इसके अलावा वे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ रही हैं। युवाओं के नशे के खिलाफ जागरूक करती हैं। बच्चों और युवाओं को मोबाइल फोन और डिप्रेशन से बचाने के लिए वे गतका की तरफ उत्साहित करती हैं। उन्होंने गतका फेडरेशन को गतका किट भी भेंट की है।
अमनप्रीत कौर ने अपने जीवन के कई ऐसे केस और सामाजिक सरोकार बताएं जो उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे। इनमें क्षेत्र के एक गांव निवासी कैंसर पीड़ित 80 वर्षीय महिला की मदद, महिला से पीड़ित पुरुष की मदद और एक युवती का घर बसवाना रहा। कानूनी रूप से कार्य करने के साथ अमनप्रीत कौर जरूरतमंदों को सरकारी सहायता दिलाने में भी मदद करती हैं।
-- -- -- -- -- -
कानून के बारे में देतीं हैं जानकारी
टोहाना क्षेत्र के अलावा साथ लगते पंजाब के गांवों बलरां, लेहल, हांडा, कूदनी, गणोटा में शिविर लगाकर लोगों को कानून के अधिकारों के बारे में जागरूक कर चुकी हैं। इसके अलावा टोहाना, जाखल और कुलां तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों मुदंलीया, चंदपुरा, रहनखेड़ी, जपतेवाला, ढेर में धार्मिक कार्यक्रम करवा लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रेरित कर चुकी हैं। सामाजिक क्षेत्र में लोगों को सामाजिक बुराइयों बाल विवाह, जात-पात व ऊंच नीच का भेदभाव से दूर रहने के लिए प्रेरित करती हैं।
-- -- -- -- -- -- -
केस 1
सामाजिक कार्य
क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला हैं। इनके पति और बेटे की मौत हो चुकी है। इनके तीन पोतियां हैं, जिनकी उम्र 13, 9 और 7 साल हैं। बहु बेटे को छोड़कर जा चुकी है। ऐसे में तीन पोतियों की जिम्मेदारी इन्हीं पर ही है। इनका गुजारा ग्रामीणों की सहायता से चल रहा है। अमनप्रीत अपने स्तर पर इनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास कर रही हैं। साथ ही इनकी पोतियों की पढ़ाई फिर से शुरू हो जाए, इसके लिए भी वे प्रयासरत हैं।
-- -- -- -- -- --
केस 2
कानूनी कार्य
अमनप्रीत कौर ने बताया कि आज के समय में जरूरी नहीं कि महिला ही पीड़ित हैं। बहुत सी ऐसी महिलाएं भी हैं जो कानून का गलत तरीके से फायदा उठा रहीं हैं। क्षेत्र के एक गांव का ऐसा ही मामला है जब पत्नी पति को छोड़कर किसी और के साथ सहमति संबंध में रहने लगी। पुलिस में शिकायत देकर पति के खिलाफ ही वारंट जारी करवा दिया। घर में सिर्फ मां और बेटा ही है। मां काफी बुजुर्ग है। अगर बेटा जेल चला जाता था तो उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता। इस केस को समझौते के जरिये निपटवाया।
-- -- -- -- -- --
Trending Videos
अमनप्रीत कौर ने बताया कि वे अभी तक करीब 12 परिवारों को फिर से बसा चुकी हैं। इसके अलावा वे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ रही हैं। युवाओं के नशे के खिलाफ जागरूक करती हैं। बच्चों और युवाओं को मोबाइल फोन और डिप्रेशन से बचाने के लिए वे गतका की तरफ उत्साहित करती हैं। उन्होंने गतका फेडरेशन को गतका किट भी भेंट की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमनप्रीत कौर ने अपने जीवन के कई ऐसे केस और सामाजिक सरोकार बताएं जो उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे। इनमें क्षेत्र के एक गांव निवासी कैंसर पीड़ित 80 वर्षीय महिला की मदद, महिला से पीड़ित पुरुष की मदद और एक युवती का घर बसवाना रहा। कानूनी रूप से कार्य करने के साथ अमनप्रीत कौर जरूरतमंदों को सरकारी सहायता दिलाने में भी मदद करती हैं।
कानून के बारे में देतीं हैं जानकारी
टोहाना क्षेत्र के अलावा साथ लगते पंजाब के गांवों बलरां, लेहल, हांडा, कूदनी, गणोटा में शिविर लगाकर लोगों को कानून के अधिकारों के बारे में जागरूक कर चुकी हैं। इसके अलावा टोहाना, जाखल और कुलां तहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों मुदंलीया, चंदपुरा, रहनखेड़ी, जपतेवाला, ढेर में धार्मिक कार्यक्रम करवा लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रेरित कर चुकी हैं। सामाजिक क्षेत्र में लोगों को सामाजिक बुराइयों बाल विवाह, जात-पात व ऊंच नीच का भेदभाव से दूर रहने के लिए प्रेरित करती हैं।
केस 1
सामाजिक कार्य
क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला हैं। इनके पति और बेटे की मौत हो चुकी है। इनके तीन पोतियां हैं, जिनकी उम्र 13, 9 और 7 साल हैं। बहु बेटे को छोड़कर जा चुकी है। ऐसे में तीन पोतियों की जिम्मेदारी इन्हीं पर ही है। इनका गुजारा ग्रामीणों की सहायता से चल रहा है। अमनप्रीत अपने स्तर पर इनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास कर रही हैं। साथ ही इनकी पोतियों की पढ़ाई फिर से शुरू हो जाए, इसके लिए भी वे प्रयासरत हैं।
केस 2
कानूनी कार्य
अमनप्रीत कौर ने बताया कि आज के समय में जरूरी नहीं कि महिला ही पीड़ित हैं। बहुत सी ऐसी महिलाएं भी हैं जो कानून का गलत तरीके से फायदा उठा रहीं हैं। क्षेत्र के एक गांव का ऐसा ही मामला है जब पत्नी पति को छोड़कर किसी और के साथ सहमति संबंध में रहने लगी। पुलिस में शिकायत देकर पति के खिलाफ ही वारंट जारी करवा दिया। घर में सिर्फ मां और बेटा ही है। मां काफी बुजुर्ग है। अगर बेटा जेल चला जाता था तो उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं होता। इस केस को समझौते के जरिये निपटवाया।

अमनप्रीत कौर