{"_id":"697655ba1b067c448600f0e3","slug":"pledged-to-motivate-citizens-to-vote-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-147600-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया
विज्ञापन
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सामूहिक शपथ दिलाते एसडीएम आकाश। सूचना विभाग
विज्ञापन
टोहाना। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रविवार को लघु सचिवालय में मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ। एसडीएम आकाश शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान महत्व विषय पर जानकारी दी। उन्होंने स्वयं और अन्य नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।
एसडीएम आकाश शर्मा ने कहा कि भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हैं और देश की लोकतांत्रिक परंपराओं मर्यादा बनाए रखने का दायित्व निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जागरूक मतदाता बने तथा आसपास रहने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु नागरिकों मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करे।
उन्होंने बताया कि 25 जनवरी हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस रूप में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य युवाओं तथा नए मतदाताओं लोकतांत्रिक प्रक्रिया महत्व समझाना है। एसडीएम ने कहा कि 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतियां मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं, ताकि लोकतंत्र अधिक सशक्त बन सके।
उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूती प्रत्येक नागरिक सक्रिय भागीदारी आवश्यक बताते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण संवैधानिक दायित्व भी है। कार्यक्रम दौरान अधीक्षक मुकेश बजाज, गौतम वधवा, राजीव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
एसडीएम आकाश शर्मा ने कहा कि भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हैं और देश की लोकतांत्रिक परंपराओं मर्यादा बनाए रखने का दायित्व निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जागरूक मतदाता बने तथा आसपास रहने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु नागरिकों मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रेरित करे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि 25 जनवरी हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस रूप में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य युवाओं तथा नए मतदाताओं लोकतांत्रिक प्रक्रिया महत्व समझाना है। एसडीएम ने कहा कि 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवतियां मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं, ताकि लोकतंत्र अधिक सशक्त बन सके।
उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूती प्रत्येक नागरिक सक्रिय भागीदारी आवश्यक बताते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण संवैधानिक दायित्व भी है। कार्यक्रम दौरान अधीक्षक मुकेश बजाज, गौतम वधवा, राजीव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।