{"_id":"697654d1369f4da9770f5e61","slug":"khokhar-brothers-team-won-by-one-wicket-in-a-thrilling-match-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-147620-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehabad News: रोमांचक मैच में खोखर ब्रदर की टीम ने एक विकेट से जीत दर्ज की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehabad News: रोमांचक मैच में खोखर ब्रदर की टीम ने एक विकेट से जीत दर्ज की
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:07 PM IST
विज्ञापन
रतिया प्रीमियर कोस्को क्रिकेट लीग के मैच में खेलते हुए खिलाड़ी:संवाद
विज्ञापन
रतिया। सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित प्रीमियर कॉस्को क्रिकेट लीग के तीसरे रविवार के पहले मैच में खोखर ब्रदर की टीम ने डोगर इलेवन को एक विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतनाम सिंह ज्ञानी ने किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए डोगर इलेवन ने 20 ओवर में 143 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए खोखर ब्रदर की टीम ने 19वें ओवर तक 9 विकेट खो दिए, लेकिन अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर आवश्यक सात रन बनाकर मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल भावना बनाए रखने, नशे से दूर रहने और फिटनेस बनाए रखने का संदेश दिया।
लीग के प्रायोजक सुखजिंदर सिंह सम्राट और प्रवीण मराठा ने बताया कि यह लीग खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और खेल के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। लीग लगभग तीन महीने तक हर रविवार दो मैचों के साथ जारी रहेगी। दूसरे मैच में सुखीजा चैलेंजर ने मराठा टाइगर को 106 रनों से हराया। सुखीजा चैलेंजर ने 182 रन का लक्ष्य बनाया और मराठा टाइगर 76 रन पर सिमट गई।
मैच के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। आयोजन में हैप्पी शर्मा, अमन अरोड़ा, गोविंद सैनी, सांबा मराठा, सतीश पटवारी, नरेंद्र बजाज, बक्शी सिंह, कृष्ण मोंगा, शुभम झंडई सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Trending Videos
पहले बल्लेबाजी करते हुए डोगर इलेवन ने 20 ओवर में 143 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए खोखर ब्रदर की टीम ने 19वें ओवर तक 9 विकेट खो दिए, लेकिन अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर आवश्यक सात रन बनाकर मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल भावना बनाए रखने, नशे से दूर रहने और फिटनेस बनाए रखने का संदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लीग के प्रायोजक सुखजिंदर सिंह सम्राट और प्रवीण मराठा ने बताया कि यह लीग खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और खेल के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। लीग लगभग तीन महीने तक हर रविवार दो मैचों के साथ जारी रहेगी। दूसरे मैच में सुखीजा चैलेंजर ने मराठा टाइगर को 106 रनों से हराया। सुखीजा चैलेंजर ने 182 रन का लक्ष्य बनाया और मराठा टाइगर 76 रन पर सिमट गई।
मैच के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। आयोजन में हैप्पी शर्मा, अमन अरोड़ा, गोविंद सैनी, सांबा मराठा, सतीश पटवारी, नरेंद्र बजाज, बक्शी सिंह, कृष्ण मोंगा, शुभम झंडई सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।